बस्तर ब्लॉक के कोविड वैक्सीन केंद्र का स्थान बदला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बस्तर के स्थान पर कन्या शाला को बनाया गया केन्द्र

0
1526

जगदलपुर।कोविड वैक्सीन टीकाकरण का कार्य जो कि 16 जनवरी से आरम्भ होना है ,बस्तर ब्लॉक में 7 केन्द्र बनाए गए थे । किंतु टीकाकरण का कार्य 16 जनवरी को शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कन्या बस्तर में कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा ।पूर्व में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बालक बस्तर को वैक्सीन सेंटर के रूप में चयनित किया गया था। किंतु परिवार व्यवस्था के अभाव में उक्त केंद्र को बदलकर नजदीक की शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या बस्तर को नए केंद्र के रूप में चयन किया गया है।

वैक्सीन सेंटर का अवलोकन करने के लिए उप संचालक स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ डॉ एसके पामभोई के द्वारा जहां अवलोकन करके केंद्र को वैक्सीन टीकाकरण के लिए उपयुक्त माना एवं आवश्यक निर्देश देते हुए सभी कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर,बीई डी पी पांडेय, नेहरू सिंह ठाकुर, शैलेन्द्र तिवारी उपस्थित थे।