Breaking बालोद जिले में बर्ड फ्लू की आशंका सच साबित हुई, बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया

0
1313

बालोद – सप्ताह भर पहले सिटी मीडिया द्वारा राजहरा माइंस के क्षेत्रों में एवं चिखलाकसा कौओं के मारने पर बर्ड फ्लू की आशंका व्यक्त की गई थी जो कि सच साबित हुई और साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील की गई थी | प्राप्त जानकारी के अनुसार डौंडी लोहारा क्षेत्र के अंतर्गत एक पोल्ट्री फॉर्म में 210 मुर्गियों की मौत हो गई थी जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग द्वारा भोपाल लैब टेस्ट के लिए भेजा गया था जहाँ से 05 मुर्गियों की रिपोर्ट में H5N8 पॉजिटिव अर्थात बर्ड फ्लू की वजह से मौत हुई |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद हडकंप मच गया है | H5N8 ये वायरस बहुत ज्यादा खतरनाक है,ये अपनी चपेट में आए इंसानों और पक्षियों को बहुत अधिक प्रभावित करता है। बर्ड फ्लू इंफेक्शन चिकन और बत्तख की प्रजाति जैसे पक्षियों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। इससे इंसान और पक्षियों की मौत तक हो सकती है इसलिए इसके प्रति काफी सावधान रहने की जरूरत है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png