ख़राब सड़क निर्माण को देखते हुए नपं चिखलाकसा द्वारा मंत्री टी.एस. सिंहदेव जी से शिकायत की गई

0
710

चिखलाकसा – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चिखलाकसा से कुरुर्भाट, अड़जाल तक की लंबाई 10, 05 कि.मी. की कार्य ठेकेदार- मेसर्स रत्ना खनिज उद्योग को पैकेज क्रमांक CG-21-104, 5 करोड़ की लागत की राशि से रोड़ बना जा रहा है। जो कि निर्माण दिनांक से 5 दिन भी नहीं टिका रोड़ डामर रोड 5 दिन में ही उखड़ गया व रोड में दरार आ गयी है।

चिखलाकसा एवं आस पास के ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत नगर पंचायत में की जा रही थी। शिकायत पश्चात् सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे एवं नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मसिया, उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैययद व पार्षदगण सड़क निरीक्षण में पहुंचे कार्यपालन अभियंता

सुनील नामदेव से इस संबंध में निरीक्षण स्थल में पहुंच कर चर्चा की कार्यपालन अभियंता द्वारा कहां गया कि सड़क खराब होगी तो फिर बन जाएंगी आप लोगो को परेशानी है तो काम को बंद करवा देता हूं। पांच वर्ष की अवधि तक रोड के मरम्मत की जवाबदेही ठेकेदार की है। किन्तु यह सोचकर आज के समय खराब सड़क निर्माण कहां तक उचित है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

इन सब कारणों को देखते हुए मंत्री जी से हस्तक्षेप हेतु आग्रह किया गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png