बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप का बड़ा आरोप ,सांसद दीपक बैज, विधायक रेखचंद जैन और शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा को बताया आरोपी

0
73

कांग्रेस के भ्रष्टाचार को जन जन तक पहुंचाने के लिए बीजेपी चलायेगी अभियान

अपनी व्यथा बताते बताते रोने लगीं पीड़ित महिलाएं, पानी बिजली की सप्लाई काटने और घर तोड़ने की दी जा रही है धमकी

न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने की कही बात

जगदलपुर। आवास दिलवाने के नाम से संजय गांधी वार्ड पार्षद द्वारा ठगी गई पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज न करने को लेकर बीजेपी विगत 11 दिनों से पीड़ितों के साथ धरने पर बैठी हुई है परंतु, पुलिस प्रशासन अब तक इस विषय पर चुप्पी साधे बैठा हुआ है।

पुलिस प्रशासन के रवैये को देखते हुए बीजेपी ने अब इस विषय को आमजन तक पहुंचाने के लिए आक्रमक रुख अपना लिया है, इसी परिपक्ष्य में आज बीजेपी ने जगदलपुर नगर के 9 प्रमुख स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया।

बोधघाट थाने के सामने विगत 11 दिनों से चल रहे भाजपा के धरने में बैठी पीड़ित महिलाओं के समर्थन में आज पूर्व मंत्री केदार कश्यप पहुंचे, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की समस्त प्रमाण होते हुए भी पुलिस प्रशासन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है क्योंकि इस लूटपाट में केवल पार्षद ही नहीं अपितु सांसद दीपक बैज ,विधायक रेख चंद जैन, शहर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा , सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं, जिस वजह से पुलिस पर f.i.r. नही करने दवाब बनाया गया है।

केदार कश्यप ने आगे कहा की बीजेपी इस मामले को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर कांग्रेस का मुकाबला करने को तैयार है।

वहीं शहर के प्रमुख स्थानों पर चल रहे धरनो मैं कोविड-19 का पालन करते हुए कार्यकर्ता जुटे, प्रदेश महामंत्री किरण देव गुरु गोविंद सिंह चौक पर हो रहे धरने पर पहुंचे और कहा कि कांग्रेस की पार्षद के द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलवाने के नाम पर बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का प्रकरण सामने आया है स्थानीय गांधी वार्ड के पार्षद के द्वारा लगभग 57 से 60 ऐसे गरीब और जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर बड़ी संख्या में पैसों का लेनदेन किया । डेढ़ साल तक पीड़ितों ने धैर्य रखा किन्तु अब जब उन्होंने पार्षद से गुहार लगाई तो पार्षद घर और पैसे दोनो से मुकर गई ।

इस प्रकरण में पुलिस द्वारा FIR न किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं ।इससे ऐसा लगता है कि इस भ्रष्टाचार में कांग्रेस के सभी बड़े नेता भी सम्मिलित हैं ।

किरण देव ने कहा कि कांग्रेस नारा देती है कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ ,और गरीबों के हाथ से पैसे लूट लेती है ।
कांग्रेस न्याय योजना लाती है और गरीबों के साथ अन्याय करती है ,यही कांग्रेस का असली चरित्र है ।

नगर निगम के समक्ष धरने पर बैठे बीजेपी के जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह कांग्रेस के बड़े नेताओं के दबाव में, उस शपथ को भी भूल गए जो उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करते वक्त दिलाई गई थी ,यदि इस प्रदर्शन के बाद भी पुलिस प्रशासन की नींद नहीं टूटी तो, भारतीय जनता पार्टी नगर बंद जैसे उग्र आंदोलन की तैयारी भी कर रही है।

रामाश्रय सिंह ने आगे कहा की कांग्रेस का एक नारा हुआ करता था, कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ, लेकिन अभी वहीं कांग्रेस, गरीबों के हाथ से पैसे लूट रही है ,परंतु भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के इस लूटपाट को बर्दाश्त नहीं करेगी और उचित कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन को बाध्य करेगी।

वहीं पीड़ित महिलाएं मीडिया से बात करते वक्त भावुक हो गई ! उन्होंने कहा कि उनके घरों को तोड़ने और बिजली पानी सप्लाई बंद करने की धमकी दी ,जा रही है, उन्हें वार्ड से निकालने की धमकी दी जा रही है ऐसी स्थिति में भी वह न्याय के लिए आंदोलनरत हैं ,उन्हें न्याय मिलने तक वह धरने पर बैठी रहेगी और आरोपी पार्षद और इसमें संलिप्तों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करती रहेंगी।

आज धरने* संतोष बाफना,रूप सिंह मंडावी , लच्छू राम कश्यप , विद्या शरण तिवारी , श्रीनिवास मिश्रा रामाश्रय सिंह, वेद प्रकाश पांडे, सुरेश गुप्ता , संजय पांडे , दीप्ति पांडे ,अश्वनी सरडे , संजय विश्वकर्मा , सुब्रतो विश्वास , राकेश तिवारी,आर्यद्र सिंह आर्य, संग्राम सिंह राणा अभय दीक्षित नरसिह राव, डिप्प्ति पांडेय, डाँटेश्वर राव, दिनेश पाणिग्राही अधिवक्ता, किशोर महावर, आलोक अवस्थी,रजनीश पाणिग्राही मनीष पारख , गणेश काले,प्रकाश झा ,राजपाल कशेर संतोष बाजपेई, नीरज उस्तान सुप्रियो मुखर्जी, खलील खान, धरम दास अनिमेष चौहान सविता गुप्ता ओम प्रकाश सिंह, शेखर मालू मंत्री बस्तर चेम्बर, अखिलेश शुक्ला, ममता नाग गुप्ता,रीना घोस,रिंकू पांडे, राजेश मिश्रा,भारती श्रीवास्तव, शशि नाथ पाठक , योगेश ठाकुर अविनाश श्रीवास्तव, कमल पटवा, शशि नाग , अतुल सिम्हा, राजेश दास आशा महापात्र दिलीप झा अरविंद मिश्र आलेख तिवारी,जयराम दास,आशु आचार्य,अमर झासूरज मिश्रा, रोहित यादव विक्की यादव, अरविंद मिश्रा अश्वनी कुमार शरडे, वेदांत दीक्षित, यूसुफ खान रिंकू शर्मा लक्ष्मण झा,अतुल कौशल , शंभू नाग,संजय चंद्राकर , धन सिंह नायक ,सुरेश कश्यप,संतोष त्रिपाठी श्याम सुंदर नाग ,मनोज पटेल,भुवनेश ध्रुव, वीरू शर्मा, जगतपाल सिंह गजेंद्र चांडक अध्यक्ष माहेश्वरी समाज, नागेश्वर राव अशोक पांडेय, प्रमिला, आलेख राज तिवारी, राज पांडेय रवि कश्यप, राजेश सोनी बस्तर चेम्बर कामर्स मंत्री, राम कुमारी यादव,चंद्र मौली, अजय बैरागी, अनामिका हलधर, रोशन सिसोदिया मंजुला ध्रुव, हस्ती बाई, उतर साहू रीना, किरण सेन, मीना विश्वकर्मा राजेन्द्र महाराणा सुजाता डहेरिया, नारायणी गोस्वामी, प्रज्ञा आचार्य अंजलि साहू, उषा रानी, तुलाराम बघेल सुधा मिश्रा जी , माहेश्वरी ठाकुर जी,त्रिवेणी रंधारी,विक्रम यादव,ममता राणा, बिजली बैधजी बनमाली नागर, प्रमिला कपूर, गायत्री कश्यप दयामणि बघेल ,परितोष मंडल , डीके नाग ,संतोष झा राजेश सिंह मानिक राम उमेश गुप्ता योगेश मिश्रा , लोकेश राव ,मनोज ठाकुर , आनंद झा जी,राजा यादव अभिशेख तिवारी, परेश ताती , बृजेश कपूर,फरहा अंसारी , सरोज श्रीवास जी , राजकुमार सिंह जी,सूर्य भूषण सिंह ,हरि शंकर झा जी,विक्की साहू,अनिल सागर जी,दशरथ गुप्ता सिकंदर दास दिलीप झा ,गणेश दास , शिरीष मिश्रा ,अजीत सिंह जी,तेजेंद्र सिंह , वीरेंद्र जोशी* आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे !

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg