धार्मिक व् समाजिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वालों पर कार्यवाही हेतु जनजातीय गौरव समाज द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन

0
444

बालोद – गत दिनों डोकला धाम से पाटेश्वर धाम तक सब समरसता की भावना के साथ कांवड़ यात्रा आयोजित की गई थी। उक्त कांवड़ यात्रा जब डोकला धाम से जल लेकर गोटाटोला पहुंची ही थी कि उतने में सुरजू टेकाम (निवासी मोहला-मानपुर क्षेत्र)” नामक व्यक्ति अपने कुछ साथिया (तुकाराम कोर्राम जुन्नापानी, टीकम बढाई लमती. महेश कोरेटी पिपरखार, जागेश्वर दर्रो गोतिटोला, श्यामसिंह नेताम धुटाल, मोहन लाल तारम. कामता डौंडी) के साथ पहुंच कर कांवड़ यात्रा को रोकन का प्रयास एव धर्म के  खिलाफ अभद्रता करने लगे, साथ ही साथ वे लोग कांवड़ियों को धमकाने व उनसे जल फेकने को बाध्य करने लगे। इसी प्रकार वे क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना व मंचों से सामाजिक समरसता की भावना को तोड़ने एवं अशांति फैलाते हैं, जैसे दर्गा स्थापना को रोकना, गणेश स्थापना को रोकना, रक्षाबंधन, दशहरा आदि हमारे सनातन त्योहारों व पर्वों को मनाने से दबाव पूर्वक रोकने का प्रयास करते हैं | वर्तमान में वालोद जिला स्थित पाटेश्वर धाम आश्रम के खिलाफ अनावश्यक विवादित टिपण्णी उनके द्वारा लगातार की जा रही है।

उक्त तथ्यों को देखते हुए ऐसे अधर्मी व क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png