प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह हाथी कुछ दिनों पूर्व खल्लारी के पास घायल अवस्था में मिला था जिसके इलाज के पश्चात यह आसपास के क्षेत्र में भटक रहा था कल शाम को इसे सिंगनावही के पास गन्ना खेत से ग्रामीणों द्वारा भगाया गया था एवं आज सुबह 8:30 बजे के आसपास टेकाडोढ़ा के किसान महेश कल्लू के खेत में मृत अवस्था में पाया गया | अधिकारियों द्वारा बताया गया कि हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम बालोद के पशु चिकित्सक द्वारा किया जाएगा इसके पश्चात कृषक महेश कल्लू के खेत में ही सहमति से दफनाया जाएगा |
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हाथी का बच्चा जिस दिन गणपति की स्थापना की गई थी उस दिन घायल हुआ था एवं विसर्जन के दिन का देहांत हुआ |
मौके पर फॉरेस्ट विभाग के सी.सी. एफ. शालिनी रैना, डी.एफ.ओ. मयंक पांडे , विवेक शुक्ला एस.डी.ओ., वन परीक्षेत्र अधिकारी आर.के. नांदुरकर के साथ डौंडी पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे इसके अलावा बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रों ग्रामीण मौके पर पहुंच रहे थे |