गुरुर कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

0
980

बालोद / गुरूर – शासकीय महाविद्यालय गुरुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर 2020 के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.एल.बघेल के द्वारा महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा भारत की एकता एवं अखंडता के लिए किए गए कार्यों पर दृष्टिपात करते हुए उनके कार्य को एक महान कार्य बताया और देश के समस्त नागरिकों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपना योगदान देने को कहा । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. के. एल. रावटे, डॉ. वाय. के. धुर्वे, प्रो. एल. हिरवानी, प्रो. एस. जोशी, श्रीमती सविता गिलहरे, राजन सिंह, विनोद साहू , शेखर साहू, भुवन धुर्वे, योगेश्वर सोनभद्र, शत्रुघ्न यादव, डेमीन बाई,अन्य कर्मचारी गण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही ।