अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने नारकोटिक एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही

0
204

अवैध गांजा के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार।

50 किलोग्राम गांजा कीमती 2,50,000/-रूपये को जप्त किया गया।

आरोपियों के खिलाफ 20(ख) एन0डी0पी0एएस0 एक्ट की गई कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक  दीपक झा, अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक पीयुष बघेल, सउनि0 नीलाम्बर नाग हमराह स्टाफ प्र0आरक्षक चोवादास गेंदले,आरक्षक बबलु ठाकुर,रवि सरदार,देवेन्द्र सिन्हा,रविन्द्र ठाकुर, दीपक कुमार सायबर सेल के टीम द्वारा दिनांक 20.03.2021 को जरिये मोबाईल के मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति अपने पास में सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में गांजा रखकर आसना चैक जगदलपुर से रायपुर जाने के लिये बस का इंतजार कर रहे है कि सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताये अनुसार स्थान फारेस्ट नाका के पास आसना जगदलपुर पहुंचा, जहाॅ पर दो व्यक्ति मिले जिनके पास में सफेद रंग का प्लास्टिक बोरी मिला जिनसे पुछताछ कर तस्दीक किया गया। पुछताछ करने पर अपना नाम-1. तपन बघेल पिता अंगद बघेल जाति चंडार उम्र 34 साल नि0 बजावंड बुनकरपारा थाना नगरनार जिला-बस्तर (छ0ग0) 2. हरिराम ठाकुर पिता गैलू ठाकुर उम्र 30 साल जाति धाकड़ नि0 तारापुर छेदपारा, थाना नगरनार जिला-बस्तर (छ0ग0) का रहने वाला बताये। जिनके पास में मादक पदार्थ गांजा होने की पूर्ण संभावना होने से तलाषी पष्चात छिपाकर रखे दोनो संदेहियों के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरे कुल 50 किलोग्राम कीमती-2,50,000/-रूपये, एक कीपेड मोबाईल एवं नगदी रकम कुल 840/-रूपया को आरोपियो तपन बघेल, हरिराम ठाकुर के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपीयों का कृत्य 20(ख) एन0डी0पी0एएस0 एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0 94/2021 धारा 20 (ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट कायम कर, विधिवत् गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।   

नाम आरोपी-          

1. तपन बघेल पिता अंगद बघेल जाति चंडार उम्र 34 साल नि0 बजावंड बुनकरपारा थाना नगरनार जिला-बस्तर (छ0ग0)।

2. हरिराम ठाकुर पिता गैलू ठाकुर उम्र 30 साल जाति धाकड़ नि0 तारापुर छेदपारा, थाना नगरनार जिला-बस्तर (छ0ग0)।   

बरामद- एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरे कुल 50 किलोग्राम कीमती-2,50,000/-रूपये, एक कीपेड मोबाईल एवं नगदी रकम कुल 840/-रूपया।