संयुक्त शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मांग बस्तर संभाग में जल्द हो पदोन्नति सूची का आदेश जारी

0
211

माध्यमिक शाला प्रधान अध्यापक की सूची जारी होने के बाद बस्तर संभाग के शिक्षक संवर्ग के साथियों को प्रधान पाठक प्राथमिक उच्च श्रेणी शिक्षक माध्यमिक के पदोन्नति को लेकर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है ।सँयुक्त शिक्षक संघ बस्तर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जिस त्वरित गति से समूचे छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम प्रधान अध्यापक माध्यमिक शालाओ के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया गया । उसे देख कर शिक्षक संवर्ग में जल्द सूची जारी होने को लेकर हर्ष का माहौल देखने को मिला। किंतु वर्तमान में समूची प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अब तक उच्च श्रेणी शिक्षक के पदों पर पदोन्नति का आदेश जारी नहीं होने पर शिक्षक संवर्ग में निराशा व्याप्त है। संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने मांग की है कि पदोन्नति को लेकर सभी प्रकार के विसंगतियों को दूर कर लिया गया है ।उसके बावजूद भी सूची जारी ना होना शिक्षक संवर्ग के लिए निराशा का भाव उत्पन्न कर आ रहा है।संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करते हुए अपील की है। कि अविलंब बस्तर संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं संयुक्त संचालक शिक्षा को निर्देशित करें कि जल्द से जल्द पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी करवाई जा सके। ताकि लंबे समय से पदोन्नति को लेकर इंतजार कर रहे शिक्षक संवर्ग को राहत मिल सके।