गुंडरदेही नगर पंचायत द्वारा व्यवहार न्यायलय गुंडरदेही के सामने निर्मित बाल उद्यान अपने ही हाल पर आंसू बहाने को मजबूर है। देखरेख के अभाव में उद्यान के अंदर लगाएं पेड़ पौधे मरणासन्न स्थिति में पहुंच चुके हैं। वही बच्चों के खेलने के लिए लगाए गए झूले व फिसलपट्टी कबाड़ हो चुके हैं। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर के एकमात्र उद्यान के प्रति ऐसा रवैया नागरिकों के समझ से परे है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत कार्यालय तक सीमित है, साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी निधि से गार्डन के मरम्मत के नाम पर दुरुपयोग किया गया है।
नगर पंचायत में चल रहे राजनीतिक उठापटक का मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा जमकर फायदा उठाया जा रहा है। वर्तमान नगर पंचायत अधिकारी नगर पंचायत में जब से आए हैं तब से कोटेशन पद्धति में ज्यादातर कार्य कराते हैं। विगत 2 वर्षों से नगर पंचायत में सामग्री आपूर्ति हेतु कोई भी निविदा नहीं हुआ है ।नगर पंचायत के पास भविष्य की ना कोई कार्य योजना है और ना ही वर्तमान में कोई सुचारू संचालन है। नगर पंचायत की व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रही है। नगर पंचायत गुंडरदेही ढर्राशाही का पर्याय बन चुका है।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें