दल्ली की ओर से आयरन ऑर लेकर बालोद की ओर जा रही 12 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

0
783

दल्ली की ओर से आयरन ऑर लेकर बालोंद की ओर जा रही 12 चक्का टाटा सिग्ना गाड़ी क्रमांक CG04 MN 9683 अनियंत्रित होकर भैंसबोड के पास रोड से उतर गई | गाड़ी की स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था की दो मोटे पेड़ को तोड़ती हुई एक बड़े पेड़ पर जाकर गाड़ी रुकी, हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के केबिन के परखच्चे उड़ गए | प्रशासन के अनेकों प्रयास के बाद भी इन भारी वाहनों की स्पीड में कोई नियंत्रण नहीं हो पा रहा है |

आए दिन सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं | रात्रि कालीन समय में इन वाहनों की स्पीड एवं ओवरटेक के कारण आम नागरिकों एवं छोटे वहां चालकों का इस रोड पर गुजरना मतलब अपनी मौत को दावत देना जैसा हो गया है | इन वाहनों पर जल्द ही गति नियंत्रण नहीं किया गया तो यह वाहन कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं |

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg