बीमा कंपनी काट रहा खाते से पैसा लेकिन किसानों को नही मिल रहा धान बीमा का लाभ। अब उग्र आंदोलन के मूड में किसान।

0
388
This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

डौंडी :- बालोद जिला के एकमात्र आदिवासी ब्लाक डौंडी क्षेत्र के सैकड़ो किसान स्थानीय जिमिदारीन मंदिर प्रांगण में आवश्यक बैठक लिए। ब्लाक किसान संघ के बैनर तले हुई इस बैठक में किसानों ने धान फसल बीमा के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि बीमा कंपनी द्वारा सोसायटी के माध्यम से हर साल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 720 रु की राशि किसानों के खातों से आहरण करते आ रहा है किंतु किसानों को आज तक धान फसल बीमा का लाभ नही मिल पाया है। डौंडी क्षेत्र के किसानों ने कहा कि आखिर यह रकम जा कहा रहा है इस संदर्भ में पूछने पर सोसायटी का मैनेजर तहसीलदार और तहसीलदार से पूछने पर बीमा कंपनी से जानकारी

लेने की बात कही जा रही है तो कोई कृषि विभाग का हवाला दे रहे है । कई किसानों का कहना है कि उनसे बगैर राय लिए बीमा का पैसा खाते से काटा जा रहा है। किसानों ने यह भी कहा कि क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था की स्तिथि से शासन प्रशासन भी वाकिफ है बावजूद क्षेत्र का अनदेखा किया जा रहा है । बैठक में किसानों ने रणनीति बनाई है कि तहसीलदार, बीमा कंपनी, कृषि विभाग, संबंधित बैंक सबको एक साथ आमंत्रित कर बात रखेंगे तथा आगामी 9 सितंबर को तहसीलदार व दल्लीराजहरा एसडीएम को किसानों की मांगों का ज्ञापन सौंपा जायेगा यदि नियत समय पर मांग पूर्ण नही हुई तो उग्र आंदोलन की रणनीति बनेगी। बैठक में किसान संगठन संघ अध्यक्ष बड़कू लाल , रामनारायण धनकर, ईश्वर सिंह खरे,पुसउ राम धनेंद्र,गौतम रावटे,झुमुकलाल भंडारी, भुलेंद्र कुमार उंसेड़ी, ज्ञानसिंह रावटे,कुंजनसिंह भुआर्य, रिखीराम पिस्दा,नंदलाल रावटे,राजूलाल यादव,लोकनाथ साहू सहित क्षेत्र के सैकड़ो किसान एकत्र थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png