Big Breaking रेत कार्यवाही को लेकर दो गुटों में झड़प , पुलिस प्रशासन से लेनदेन की बातें बीच सड़क पर। वीडियो हुआ वायरल।

0
1591

जिला एसपी ने कहा जांच कराकर दोषियों पर होगी कार्यवाही।

डौंडी :- अवैध रेत परिवहन को लेकर दो गुटो में झड़प होने के साथ ही डौंडी और दल्लीराजहरा पुलिस से लेनदेन की बात बीच सड़क में की जा रही है।जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दो गुट साफ साफ कह रहे है कि डौंडी और दल्लीराजहरा पुलिस से बात हुई है छोटी गाड़ी को एक हजार व बड़ी गाड़ी से दो हजार रुपए देने पर गाड़ियों को नही रोका जाएगा। अवैध रेत परिवहन माफिया ये भी कह रहे है 15 गाड़ी मालिक इसके लिए तैयार हो गए है बाकी भी मान जाइये।पर दो गुटों में विभाजित लोग आपस मे एक गुट को नेतागिरी नही करने व उनकी रोजी रोटी चलने देने की बात की जा रही है। बीच सड़क पर पुलिस प्रशासन से लेनदेन की बात पर जब बालोद जिला एसपी से बात की गई तो उन्होंने वीडियो भेजने व उसे देखने पश्चात सूक्ष्म जांच कर इस दिशा में उचित कार्रवाई की बात कही गई ।

गौरतलब है कि कल ही माईनिंग विभाग द्वारा डौंडी क्षेत्र के काडे ग्राम नाला से अवैध रेत भर रहे चार वाहनों को जब्त कर खनिज नियम तहत कार्रवाई की गई। जिसके बाद अवैध रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन जिस तरह मुख्य मार्ग पर ये अवैध कारोबारी लेनदेन को लेकर पुलिस पर आरोप लगा रहे वह साठगांठ की ओर इशारा कर रहा है। यहां यह बताना भी लाजिमी होगा कि डौंडी क्षेत्र के कई सदाबहार नदी नालों के अलावा फारेस्ट की नदी नालों से भी कई वर्षों से अवैध रेत परिवहन का खुला खेल खेला जा रहा है जिसमे डौंडी व दल्लीराजहरा क्षेत्र के कुछ परिवहन मालिक इस तरह अवैध रेत परिवहन को अंजाम देते आ रहे है। सम्बंधित विभाग की कार्रवाई कभी कभी होने से इनके हौसले बुलंद रहते आ रहे है। अब जब बात पुलिस पर आ जाये तब देखना ये है कि एसपी साहब इस ओर किस तरह संज्ञान ले रहे है।