उदयपुर में हुए कन्हैया लाल के निर्मम हत्या के विरोध में एक दिवसीय किरंदुल बंद

0
148

हत्या के विरोध में निकाली गई विशाल रैली

आतंकवाद का किया गया पुतला दहन

किरंदुल – राजस्थान उदयपुर के एक टेलर कन्हैयालाल की निर्मिम हत्या कुछ कट्टरपंथी लोगों द्वारा की गई है। जिससे पूरे देश में सर्व हिन्दू समाज आहत हुआ है, लोगो में काफी आक्रोश है। इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में पुरे देश में जगह जगह नगर बंद कर कट्टरपंथियों के खिलाफ प्रदर्शन एवं हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की जा रहीं है। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को किरंदुल में बैलाडीला व्यापारी संघ द्वारा नगर बंद का आव्हान किया गया। जिसमें सभी व्यापारियों द्वारा समर्थन देकर अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखा। बैलाडीला व्यापारी संघ के महासचिव रणवीर चौहान ने कहा उदयपुर की घटना को लेकर किरंदुल में एकदिवसीय बंद का आव्हान किया गया । जिसमें सभी व्यापारी भाइयों का सहयोग प्राप्त हुआ। व्यापारी संगठन के साथ कई हिन्दू संगठन का भी इस बंद में भरपूर समर्थन रहा। इस घटना के विरोध में सभी हिन्दू भाइयों ने मिलकर विशाल रैली निकाली। जिसमे आतंकवाद मुर्दाबाद, कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाये गए। तत्पश्चात बस स्टैंड चौक में कट्टरपंथियों का पुतला दहन करते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम तहसीलदार के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के आरोपियों को तत्काल फांसी देने की मांग की गई। साथी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई। इस अवसर पर बैलाडीला व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज छालीवाल, रोहित अरोरा, प्रकाश चंद जैन, राजू छालीवाल, गोल्डी, देवेंद्र यादव, संजीव दास, रामकृष्ण बैरागी, आजाद सक्सेना, राजेंद्र सक्सेना, संजय सोनी, राजकुमार सोनी, अतुल सिंह, राजू आदि सैकड़ों की संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।