Breaking – 48 घण्टे के भीतर इनामी समेत चार माओवादी गिरफ्तार, नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज,भैरमगढ़ ईलाक़े से पकड़े गए वांटेड, सावनार से नक्सल सामग्री के साथ एक गिरफ्तार

0
448

बीजापुर – माओवादी विरोधी अभियान के तहत गश्त पर निकली पुलिस पार्टी में अलग-अलग स्थानों से चार माओवादियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बीजापुर और भैरमगढ़ थाना इलाके से हुई है। इसमे सावनार, मुकापारा, उसपरी एवं डालेर शामिल है।
शुक्रवार को थाना भैरमगढ़ से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी उसपरी, बिरियाभूमि, डालेर, धुडसाकल, टिण्डोडी की ओर रवाना हुई थी । शनिवार को उसपरी के जंगल से दो माओवादियों एवं डालेर से एक माओवादी को पकड़ा गया ।

इनकी पहचान वामन पोयाम पिता पण्डरू निवासी डालेर, कमामू पिता मासो निवासी उसपरी थाना टीबू पिता चैतु निवासी उसपरी के रूप में हुई है। इन पर भटवाड़ा के पास पेड़ व रोड काटकार जगह जगह मार्ग अवरूद्ध करने, पुलिस पार्टी व मतदान दल को क्षति पहुचाने के लिये आईईडी लगाने जैसी कृत्यों में संलिप्त होने का आरोप है। इसके अलावा टिण्डोडी रोड निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल बताए गए है । एसपी बीजापुर द्वारा फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिये 10-10 हजार रूप्ये ईनाम की घोषणा की गई थी। वही बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत सीआरपी 85 बटालियन ए कंपनी के जवान गत दिन ही मुकापारा,सावनार, कोरचोली, गुण्डापारा की ओर निकले थे ।

सावनार के मुकापारा के पास एक घर से संदिग्ध भागते हुये नजर आये। घर की तलाशी लेने पर तीन नग पिटठू, दो नग मेग्जीन पोच, नक्सली साहित्य बैनर पर्चा मिला । दूसरी पार्टी द्वारा मुकापारा से एक युवक द्वारा किसी चीज को छुपाते हुये पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की। पकड़े जाने पर पुछताछ पर अपना नाम लच्छु पूनेम सावनार बताया। उसके घर की तलाशी पर माओवादी फोटो एल्बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, गन पावडर, सल्फर पावडर, सेल, आईईडी स्वीच, माओवादी बैनर, पिटठू, सुतली बम, प्राथमिक उपचार बाक्स, मोबाईल, पावर बैंक, खुदाई के औजार, हेक्सा ब्लेड बरामद किया गया । ग्रामीणों ने गिरफ्तारी से बचाने के लिये उस दौरान जवानों के उपर पथराव किये। जिसमें 8 जवान घायल हो गये । गिरफ्तार माओवादियों के विरूद्ध थाना बीजापुर एवं भैरमगढ़ में विधिवत वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय में पेश किया गया।