बॉलीबाल में मारेंगा के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, कोपागुड़ा दूसरे नंबर पर

0
14
  • विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल ने किया आयोजन 

जगदलपुर बस्तर जिले के नगरनार प्रखंड अंतर्गत ग्राम माड़पाल में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित दिवंगत बॉलीबाल खिलाड़ी गणेश यादव स्मृति बॉलीबाल प्रतियोगिता में मारेंगा की टीम विजेता रही और दूसरे नंबर पर कोपागुड़ा की टीम रही।

विहिप बजरंग दल के जिला अध्यक्ष हरि साहू ने बताया कि बालीवाल प्रतियोगिता पूर्व बालीबाल खिलाड़ी स्व. गणेश यादव की स्मृति में आयोजित की गई थी। इसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मारेंगा टीम, दूसरे स्थान पर कोपागुड़ा रही। प्रथम पुरस्कार 25 हजार और द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए के साथ ट्रॉफी दी गई। इस आयोजन में जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद हरि साहू, लेम्पस अध्यक्ष जयराम नाग, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, सरपंच गरावंड महादेव बघेल, मुरली दास, तुलसी नाग, नंदू कश्यप, टीएल चालकी, भानु पटेल, रमेश कश्यप, महेश्वर, फरसु सहारे, कमल किशोर, मनीष चालकी, संपत कश्यप, बलिराम दास, आयोजनकर्ता धनपति बाज, राजेंद्र नाग, महेश्वर, महादेव बाकडे, महेश मानिकपुरी, अजय, विनोद, धीरज, तनसिंह, गोपी, राजू, संदीप, रोहित,करण, देवेंद्र, संपत, संजोग, विशाल, संजू, कुणाल सहित ग्राम के वरिष्ठजन उपस्थित थे।