- धान खरीदी की व्यवस्था से किसानों में है संतोष
लोहंडीगुड़ा विकासखंड लोहंडीगुड़ा की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धान उपार्जन केंद्र बडांजी के खरीदी केंद्रों में व्यवस्था तथा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं से सारे किसान खुश हैं।
इस संवाददाता ने ग्राउंड जीरो पर जाकर धान बेचने आए किसानों, धान का उठाव करने वालों एवं कांटा करने वाले हमलों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। लैंपस के कर्मचारियों एवं पदाधिकारी मिठूराम बघेल ने बताया कि नवंबर महीने से धान खरीदी की शुरुआत हुई है। किसानों द्वारा सर्वप्रथम टोकन कटवाया जा रहा है। तत्पश्चात पांच से सात दिन के भीतर वह अपनी धन को उपार्जन केंद्र बडांजी तक पहुंचा रहे हैं। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसलिए इस बार शासन के आदेश के बाद बारदाने की कमी ना हो, एवं इस वर्ष से इलेक्ट्रॉनिक कांटा से तौल कर खरीदी की जा रही है। समिति की ओर से हमाल की व्यवस्था भी की गई है, जिनका भुगतान समिति द्वारा हमलों को पांच रुपए प्रति बोरा के मान से किया जा रहा है किसानों से अनावरी रिपोर्ट के आधार पर 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ के मान से खरीदा जा रहा है। साथ ही साथ धान उपार्जन केंद्र में किसानों के लिए पीने हेतु पानी एवं बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।