पार्षद के नेतृत्व में वार्डवासियों ने किया निगम का घेराव, मूलभूत सुविधाओं को लेकर हुए लामबंद

0
452

जगदलपुर – मूलभूत सुविधाओं को लेकर सोमवार की सुबह से ही जवाहर नगर वार्ड के वासियों ने निगम कार्यालय का घेराव कर दिया. तक़रीबन सौ की संख्या में इन वार्डवासियों ने वार्ड में व्याप्त दो दर्जन से अधिक समस्याओं को लेकर लामबंद हो गए और रैली की शक्ल में निगम कार्यालय पहुंचकर निगम का घेराव किया.

वार्ड पार्षद धनसिंह नायक ने बताया कि विगत कई वर्षों से उनके वार्ड में उपस्वास्थ्य केंद्र नहीं है, पेयजल की निरंतर समस्या बनी हुई है, नालियों की सफाई कभी नहीं होती, पीडीएस गोदाम नहीं है, निर्माणाधीन मांगलिक भवन की जांच, सडकें जर्जर हो चुकी हैं, मुक्तिधाम में बिजली, पेयजल, सड़क व बाऊण्ड्रीवाल की व्यवस्था, मतदाता सूची को क्रमबद्ध करने, नालियों पर अतिक्रमण हटाने संबंधी, वार्ड में सार्वजनिक सौचालय बनाने सहित अन्य मूलभूत मांगों को लेकर यह घेराव व धरना किया गया है.

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-cine.jpg

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पार्षद संजय पांडे ने बताया कि उक्त वार्ड में निरंतर समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है, इस हेतु वार्ड पार्षद धनसिंह नायक द्वारा कई दफा सदन में भी इस मुद्दे को रखा लेकिन अब तक कोई कार्यवाई के नहीं होने के कारण यह घेराव किया गया.