- गुप्ता ने नजूल जमीन के मालिकाना हक का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचाया
- शुरू कराएंगे भूखंड आवंटन की प्रक्रिया भी
- पत्रकारों के हित में काम करते आए हैं हमेशा गुप्ता
जगदलपुर नजूल की जमीन पर मकान बनाकर रह रहे जगदलपुर के पत्रकार जल्द ही उस जमीन के मालिक बन जाएंगे।. मुख्यमंत्री इस दिशा में सकारात्मक काम कर रहे हैं और प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यह संभव हो पाया है बस्तर जिला पत्रकार संघ के जुझारू साथी नवीन गुप्ता के प्रयासों से। संघ के उपध्यक्ष रहते हुए भी श्री गुप्ता ने यह बड़ा काम कर दिखाया है। श्री गुप्ता के अध्यक्ष बनने के बाद तो यहां के पत्रकारों के और भी अच्छे दिन आने वाले हैं।
बस्तर जिला पत्रकार संघ का चुनाव 15 दिसंबर को होना है। नवीन गुप्ता अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। पत्रकार साथियों के हित में काम करने के मामले में नवीन गुप्ता का कोई मुकाबला नहीं है। जगदलपुर के अनेक पत्रकार नजूल की जमीन पर मकान बनाकर वर्षों से रहते आ रहे हैं, मगर उन्हें जमीन का मालिकाना हक आज तक नहीं मिल पाया है। संघ का उपध्यक्ष रहते नवीन गुप्ता ने इस दिशा में विशेष ध्यान दिया। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक किरण देव को मुख्यमंत्री के नाम इस संदर्भ में पत्र लिखा था। विधायक किरण देव ने त्वरित पहल करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय प्रशासन विभाग एवं जिला प्रशासन को इस मामले को जल्द निपटाने निर्देशित किया है। जमीन पर बाजार दर के अनुसार प्रब्याजी (भूभाटक) और 2 प्रतिशत फ्री होल्ड चार्ज लगाए जाने का मसला भी निराकृत होने की स्थिति में है। अब पत्रकारों को उनकी जमीन का न्यूनतम शुल्क देना होगा और उन्हें पट्टे प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा श्री गुप्ता ने भूखंड के लाभ से वंचित पत्रकारों को भूखंड आवंटन प्रक्रिया शुरू कराने की दिशा में भी कदम बढ़ाए हैं। संघ का अध्यक्ष बनने के बाद नवीन गुप्ता पत्रकार गृह निर्माण मंडल समिति में सभी पत्रकारों को सदस्य बनाने संकल्पित हैं। इसके साथ ही पत्रकार भवन में कम्प्यूटर की भी व्यवस्था कराएंगे, ताकि वहां से पत्रकार साथी अपने अखबारों तक प्रकाशन सामग्री भेज सकें। पत्रकार संघ की बैठक हर तीन माह में कराने की योजना श्री गुप्ता की है।