विष्णु के सुशासन में छत्तीसगढ़ बना अपराधगढ़,जनादेश मनाना छोड़ प्रदेश की जनता से मांगे माफी: सुशील मौर्य

0
29
  • हमने बनाया है हम ही बिगाड़ेंगे छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य को भ्रष्टाचार में डूबाएंगे: रेखचंद जैन

जगदलपुर:- आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में व पूर्व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन की उपस्थिति में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश की भाजपा सरकार की 1साल की विफलता विष्णु के दुशासन को लेकर जगदलपुर शहर के ह्रदयस्थल संजय चौंक पर हाथों पर तख्ती लिए विरोध प्रदर्शन किया गया…

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार अपने एक साल पूरे होने का कैसा जनादेश जश्न मना रही है,इस सरकार के खिलाफ दिव्यांगजन आंदोलन करने को मजबूर हो गये हैं। भाजपा सरकार के 1 साल में छत्तीसगढ़ बदहाल हो गया है। कई जनकल्याणकारी योजनाओ को सांय सरकार ने बंद कर दिया है। युवाओं को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता बंद हो गया। सरकारी नौकरी में भर्तियां बंद हो गयी, बिजली के दाम बढ़ गये।भाजपा की विष्णुदेव सरकार सालभर में ही विफल साबित हो चुकी है। राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन का दौर हावी है, साथ सरकार के 1 साल में विष्णु का सुशासन तो दूर विष्णु की सरकार कही नहीं दिख रही। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी, एसपी कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया, हत्याओं का नया रिकॉर्ड बन गया। प्रदेश में माँब लिचिंग शुरू हो गयी, आरंग में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या हो गयी। दिन हो या रात राजधानी में गोली चल रही है गौ तस्करी की घटनायें शुरू हो गयी।महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हो गयी, पोटाकेबिन में बच्ची की जलकर मौत, अबोध बच्ची मां बनी,मासूम बच्चियों से स्कूल में शिक्षक प्राचार्य छेड़खानी कर रहे हैं,बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनायें, लूट अपराध, डकैती चाकूबाजी की घटनायें बढ़ गयी। अपराध और अपराधी बेलगाम पूरी तरह से हो चुके है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है विष्णु के सुशासन में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन चुका है।एक साल में ही साय सरकार जनता में अलोकप्रिय साबित हो चुकी है जो कि भाजपा की सांय सरकार के 1 साल की कथित सफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण व आईना है. जिसके लिए छत्तीसगढ़ की सांय सरकार को जनादेश मनाना छोड़ प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए..

पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने बताया छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमने बनाया है हम ही संवारेंगे का कार्य नहीं बल्कि हमने बनाया है हम ही बिगाड़ेंगे’ का नारा यह भाजपा सरकार बुलंद कर रही है। इस सरकार बस्तर समेत पूरे प्रदेश को अपराध की ओर झोंक दिया है। भाजपा की सांय सरकार महज 1साल में सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का ही कार्य किया है न कि रोकने का! मंहगाई दिनो दिन बढ़ते जा रही।सरकार ने 1 साल में कोई घोषित नक्सल नीति नहीं बनाई। रोज नक्सली हत्याएं कर रहे हैं। और सांय सरकार बयान देने तक ही सीमित है भाजपाई सत्ताधीशों और रेत माफियाओं के बीच सांठगांठ हो गयी है,रेत के कारोबार में रोज खून बहाया जा रहा है। 18 लाख आवास देने का वादा था, 1 साल में 1 भी नया मकान नहीं दे पाए। कांग्रेस राज में 7 किलो मिलने वाले राशन पर भाजपा सरकार ने कटौती कर दी है सरप्लस बिजली चाले छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती शुरू हो गई। जमीन रजिस्ट्री में जनता को लूटा जा रहा है। भाजपा के एक साल में किसान आत्महत्या दौर चालू हो गया। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। अपने वादों के अनुरूप किसानों को एकमुश्त पैसा 3100 रुपए व केंद सरकार द्वारा जारी 117रुपए सहित 3217 रुपए देना छोड़ उनके साथ छल करने का कुत्सित कार्य इस भाजपा की सरकार ने किया है किसानों के धान का पैसा न्याय योजना की चौथी किस्त तक इस सरकार ने खा लिया किसानों से मक्का, गन्ना गौण अन्नों का समर्थन मूल्य पर खरीदी बंद कर दिया। विष्णु की सुशासन वाली भाजपा सरकार ने लगातार हत्या, लूट, डकैती, चोरी, चैन स्नैचिंग, नशीले पदार्थ का व्यापार, अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा सहित जघन्य अपराध प्रदेश की जनता को उपहार में दिया है।सांय सरकार ने कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य को भ्रष्टाचार व अंधकार में डूबाकर रख दिया है.।

इस दौरान रामशंकर राव,अंगद प्रसाद त्रिपाठी,एम वेंकट राव,कविता साहू,राजेश राय,अमर सिंह,सुखराम नाग,कमलेश पाठक,दयाराम कश्यप,राजेश चौधरी, सहदेव नाग,सुभाष गुलाटी,लता निषाद,सूर्या पानी,बलराम यादव,पंचराज सिंह,कोमल सेना,ललिता राव,पापिया गाईन,हरीश साहू,चंपा ठाकुर,रोजविन दास,ज़ाहिद हुसैन,रामशंकर पिल्लै,सेमियल नाथ,सुषमा दास,नोयल पुरुषोत्तम, सुषमा सुता,महेश द्विवेदी,अजय बिसाई,असीम सुता,अफरोज बेगम,अंजना नाग,संदीप दास,ज्योति राव,एस नीला,ज्ञानेश्वरी जाधव,नीलम कश्यप,मनोहर सेठिया,सायमा अशरफ,उस्मान रज़ा,तरणजीत सिंह,सत्या ठाकुर,शंकर नाग,सलीम जाफ़र अली,सुलो कश्यप, शादाब अहमद,गीता नाग,ममता,आमना बेगम,मनीता राऊत,गीता नाग,सुनीता दास,कुसुम नेगी, चुम्मन कश्यप,खिरेंद्र यादव,सुरेश,बलराम यादव,खेमराज सेठिया,समीर खान आदि मौजूद रहे.