लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा सभापति झुमुक लाल कोसमा ने 18 दिसंबर 2024 संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 10 में पहुंचकर वार्ड वासियों और समस्त नगर वासियों को गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम मे बाबा का पूजा अर्चना करते हुए सभी सामाजिक बंथुओ और नगर वासियों को एवं आम जनमानस सही रास्ते पर चलना सिखाया है और मनखे – मनके एक समान की परिभाषा दिए हैं उसी पर हम सबको अमल करना है कहते हुए नगर के सतनामी समाज के मनसा अनुरूप और वार्ड पार्षद सुभद्रा टांडेकर कि मांग पर सतनामी समाज सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख की स्वीकृति कराई है भवन निर्माण का कार्य भी अति शीघ्र प्रारंभ कराई जाएगी जिसकी बधाई देते हुए कहा आप सभी समाज के लोगों के मांग पर वार्ड पार्षद सुभद्रा टांडेकर ने 40 नग प्लास्टिक कुर्सी प्रदान करने की घोषणा भी की है जो कि सतनामी समाज को अति शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी साथ ही साथ लोकेश्वरी साहू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया की हमारे कार्यकाल में तहसील सतनामी समाज भवन के लिए 20 लाख की राशि भी स्वीकृत कराई है जो भवन वार्ड क्रमांक 11 में निर्माणाधीन प्रगति पर है इसकी भी बधाई दिए लोकेश्वरी साहू अध्यक्ष के साथ नगर पंचायत की सभापति और वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद झुमुक लाल कोषमा के साथ-साथ जुगरु बघेल गंगाराम सोहन अनीता बघेल विजय बारले नरमादिया बाई महेंद्र बघेल और समाज के सम्मानिय जनप्रतिनिधि गण एवं मातृशक्ति नौजवान युवा साथी गुरु बाबा घासीदास जयंती कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेl