एनएमडीसी के खिलाफ 26 पंचायतों के सचिव एवं किसानों ने चित्रकोट विधायक के सामने निकला गुस्सा

0
176

बास्तानार। ब्लॉक मुख्यालय बड़े किलेपाल के सामुदायिक भवन में एनएमडीसी के खिलाफ 26 पंचायतों के सचिव एवं किसानों ने चित्रकोट विधायक के सामने निकला गुस्सा। सभी ने एक सुर में कहा कि एनएमडीसी ने सभी को लालीपाप देकर ठगने का काम किया हैं। ग्रामसभा प्रस्ताव के अनुसार भूमि अधिग्रहण के ऐवज में प्रति वर्ष 30 लाख रुपये का विकास कार्य देने का उल्लेख है, साथ ही प्रभावित किसानों को मुयाज़ा देने की बात भी कही गई थी। 2017 का पहला क़िस्त के बाद 2018, 2019, 2020 तक प्रति वर्ष की राशि अभी तक बकाया हैं और संचालित कार्य की पूरा राशि अभी तक नहीं मिल पायी है, जिसे लेकर सरपंच-सचिव काफी परेशान हैं । चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम से चर्चा में सरपंचों ने कहा कि अगर अभी तक का बकाया राशि का भुगतान नहीं होता है तो आज 2 सितम्बर से 2 अक्टूबर एक माह तक समय सर्वसम्मति से दिया जा रहा है । इस बीच बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो ग्राम सभा अपने शक्तियों का उपयोग करते हुए 2 अक्टूबर को ग्रामसभा प्रस्तावित कर पुराने एनएमडीसी स्लरी पाईप लाइन प्रस्तावों को शून्य घोषित किया जाएगा । इस सम्बंध में क्षेत्रीय विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि ये आपके पंचायत अधिकार क्षेत्र का कार्य आपको आगे आना पड़ेगा, परन्तु एनएमडीसी ने जो जनता और किसानों से वादा किया था उसको हम जनता को दिलाने का पूरा प्रयास करेंगें । इस कार्यक्रम में तोकापाल ब्लॉक के 14 पंचायत , दरभा ब्लाक के 2 पंचायत, बास्तानार ब्लाक के 10 पंचायत प्रभावित किसान एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg