जगदलपुर। बकावंड ब्लाक के ग्राम पंचायत तोंगकोंगेरा में वन विभाग द्वारा मजदूरों से 70 दिनों तक 75 मजदूरों से काम लेने के बाद, आज 4 माह बीत जाने के उपरांत भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है।
आसपास ग्राम पंचायतों के मजदूरों से वन विभाग द्वारा तोंगकोंगेरा के जरनी में पौधे व बीज लगाने का काम वन विभाग द्वारा 70 दिनों तक लिया गया। मजदूरों द्वारा मजदूरी मांगने पर वहां पदस्थ डिप्टी रेंजर द्वारा राशि नहीं आने की बात कह मजदूरों को काम खत्म हो जाने के 4 माह बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। मजदूरों ने बताया कि डिप्टी रेंजर द्वारा मजदूरी मांगने पर कुछ दिनों में सभी मजदूरों
का भुगतान कर दिया जाएगा कह कर आज 4 माह बीत जाने के बाद भी हम लोगों को भुगतान नहीं दिया गया है । मजदूर मोहन, गमाधार, राजकुमार, निरन, रामलाल, चंद्रकर, सयम, लक्ष्मण, गंभीर ने बताया कि कई बार डिप्टी रेंजर को फोन किया गया किंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता है। गार्ड से पूछने पर उन्होंने बताया कि इसका भुगतान साहब द्वारा किया जाएगा।

