छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं पर उत्पीड़न पर रोक लगाएं,पाटन के अनुसूचित जाति परिवार के साथ हुई घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं

0
283

महिलाओं पर अत्याचार एवं अनाचार में छत्तीसगढ़ हो रहा सबसे अग्रणी – भुनेश्वरी ठाकुर

अनुसूचित जाति के परिवार की हुई निर्मम हत्या इस सरकार पर काला धब्बा-सोहदरा ताडेकर

छत्तीसगढ़िया की बात करने वाले मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ीयो पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों लगाम क्यों नहीं – नंदिनी धाक

लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न पर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य,आदिवासी नेता भुनेश्वरी ठाकुर कहा कि इस प्रदेश में 2 साल में महिलाओं पर,आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार,अनाचार पर भूपेश बघेल जी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया,पीड़ा तो इस विषय पर है कि प्रदेश के मुखिया के कान में अभी तक जू तक नहीं रेंग रही वे मौन धारण कर बैठे हुए और लगातार उनकी सरकार अपराधियों को संरक्षण देना का काम कर रहीं बढ़ते अपराध के ग्राफ इस बात को सिद्ध कर ते है पूरे प्रदेश में आज अराजकता का माहौल है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATHUR-1024x1024.jpg

अनुसूचित जाति मोर्चा की नेता व पार्षद सोहदरा ताडेकर ने कहा कि अनुसूचित जाति के एक ही परिवार के तीन महिलाओं समेत 5 सदस्यों की नृशंस हत्या हुई है जो मुख्यमंत्री जी का विधानसभा क्षेत्र का एक गांव बठेना है हत्या के पास सुसाइड नोट भी पाया गया अनुसूचित जाति समाज इस घटना से डर एवं भय का वातावरण उन पर बना हुआ, साथ ही साथ अनुसूचित जाति समाज सरकार के खिलाफ आक्रोशित भी है छत्तीसगढ़ पर कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

भाजपा नेत्री नंदनी धाक ने कहा कि यह सरकार शराबबंदी की बात करती है उस पर लाखों करोड़ों रुपया विज्ञापन का खर्च करती है और एक और महिलाओं के लिए अलग से शराब का काउंटर खुलवाने की बात कर रही यह छत्तीसगढ़ के लिए दुर्भाग्य जनक विषय है यह शराब महिलाओं पर अत्याचार का जनक है आज गली गली मोहल्ले मोहल्ले में इस सरकार के 2 साल के कार्यकाल में शराब बेचने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है यह सरकार छत्तीसगढ़ का विनाश करने में लगी हुई है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png