माओवादियों द्वारा लगाए गए लैंड माइंस की चपेट में यात्री बस आया है. ब्लास्ट के दौरान बस में सुरक्षा बल के जवान भी सफर कर रहे थे. ब्लास्ट के बाद बस पलट गई. इस वजह से बस में सवार कई यात्री घायल हो गए | माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर एक बस को उड़ा दिया है. इस बस में सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे. ब्लास्ट में चार जवान शहीद हो गए हैं. एक वाहन चालक की भी मौत हो गई है. दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. |
जानकारी के मुताबिक सभी जवान DRG के बताये जा रहे हैं। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट की घटना धौड़ाई और पल्लेनार के बीच की है. जिस जगह पर यह ब्लास्ट हुआ है वह घना जंगल बतलाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित ब्लास्ट के वक्त बस में 24 जवान सवार थे। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक अभी तक 5 जवान के शहीद होने की खबर आयी है, लेकिन जवानों की शहादत की संख्या और भी बढ़ सकती है।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि IED ब्लास्ट में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों की जान चली गई और कुछ घायल हो गए हैं. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाके के लिए रायपुर लाया जा रहा है. हादसे में 12 जवान घायल हो गए हैं |