दिनांक 22.03.2021 को ग्राम नैमेड़ साप्ताहिक बाजार में आये ग्रामीणों को हेलमेट देकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश दिया गया ।
नैमेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 63 में बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुये पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज शुक्ला, नक्शल ऑपरेशन डी एस पी भावेश समरथ ,यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक सतीश ध्रुवे एवं नैमेड़ थाना प्रभारी संजीव बैरागी द्वारा ग्राम नैमेड़ साप्ताहिक बाजार में आये ग्रामीणों को हेलमेट देकर हेलमेट बाईक रैली निकाली गई एवं यातायात नियमों की जानकारी दिया गया तथा यातायात पुलिस द्वारा लगातार वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की |
वाहन चलाते समय फोन का उपयोग न करें।
दो पहिया वाहनों में तीन सवारी नही बैठायें।
चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें।
बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाना।
शराब या मादक द्रव्य का सेवन कर नशे में वाहन न चलाना ।
ओव्हर स्पीड गांड़ी न चलाये।