फिर सुलगा एक बार सड़क पर उतरे सर्व आदिवासी समाज के ग्रामीण हजारों की संख्या में पैदल यात्रा एवं धरना प्रदर्शन कर पिपलावंड के ग्रामीण !

0
356

पिपलावंड मे संचालित 14 अवैध क्रेशर खदानों को बंद कराने एवं अन्य मांगों को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम बस्तर एसडीएम गोकुल रावटे को सौंपा ज्ञापन

ब्लॉक मुख्यालय बस्तर में सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक ईकाई बस्तर एवं ग्राम पिपलावण्ड के प्रभावितों द्वारा ग्राम पीपलावण्ड मे संचालित 14 अवैध क्रेशर खदानों को बंद कराने, बस्तर के बेरोजगार युवक युवतियों को स्थानीयता के आधार पर तमाम शासकीय भर्तियों मे प्राथमिकता देने, राष्ट्र को इमारत व अनाज उपलब्ध कराने वाले मजदूर किसानो को पर्याप्त कृषि सुविधा मुहैया कर 60 वर्ष पश्चात पेंशन राशि प्रदाय किए जाने, शिक्षा का दोहरी नीति बंद करने करने जैसे अन्य मांगों को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बस्तर को ज्ञापन सौंपा।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

बस्तर ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों से आये हुए आदिवासी एवं प्रभावितों ने अपने पारंपरिक वेशभूषा और औजारों के साथ बस्तर के मण्ड़ई पसरा से मेन रोड होते हुए लगभग 500 आदिवासियों ने लाल बहादुर शास्त्री खेल मैदान मे एकजुट होकर सरकार के सामने अपनी मांगे रखी एवं 30 दिवस के अंदर मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg