युवोदय अकादमी मे नीट की तैयारी कर रहे बच्चों से मिलने पहुँचे संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
267

जगदलपुर/आगामी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे नीट के प्रतिभागियों से मिलने आज लाला जगदलपुरी लाइब्रेरी परिसर मे संचालित युवोदय अकादमी मे संसदीय सचिव रेख चंद जैन पहुँचे। उन्होने अध्यनरत विद्यार्थियो की तैयारी को लेकर चर्चा की एवं बाईलॉजी से संबंधित कई सवाल भी पूछे।अपने बीच संसदीय सचिव को पाकर विद्यार्थीगण काफीहर्षित हुए औऱ उन्हे जैन ने प्रतियोगी परीक्षाओं मे किस तरह की तैयारी की जाये उसके भी महत्वपूर्ण टिप्स दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

जैन ने बताया को कोरोना के चलते कई विद्यार्थी जो पहले परीक्षा की तैयारी के लिये बाहर जाते थे अब उन मे से कई अब जगदलपुर मे रहकर ही प्रशासन की व्यवस्था से यहां निशुल्क कोचिंग पा रहे है़ औऱ हमारी सरकार इन बच्चों को।प्रतिसपर्धा के लिये तैयार करने मे कोई कसर नही छोड़ रही है़।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

इस दौरान आलेक्सजेंडर चेरीयन, बली सहाय, तरुण मिश्रा, अवधेश झा, जलंधर नाग, विजय सिंह सहित पूरे विद्यार्थी उपस्थित रहे