पिपलावंड मे संचालित 14 अवैध क्रेशर खदानों को बंद कराने एवं अन्य मांगों को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम बस्तर एसडीएम गोकुल रावटे को सौंपा ज्ञापन |
ब्लॉक मुख्यालय बस्तर में सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक ईकाई बस्तर एवं ग्राम पिपलावण्ड के प्रभावितों द्वारा ग्राम पीपलावण्ड मे संचालित 14 अवैध क्रेशर खदानों को बंद कराने, बस्तर के बेरोजगार युवक युवतियों को स्थानीयता के आधार पर तमाम शासकीय भर्तियों मे प्राथमिकता देने, राष्ट्र को इमारत व अनाज उपलब्ध कराने वाले मजदूर किसानो को पर्याप्त कृषि सुविधा मुहैया कर 60 वर्ष पश्चात पेंशन राशि प्रदाय किए जाने, शिक्षा का दोहरी नीति बंद करने करने जैसे अन्य मांगों को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बस्तर को ज्ञापन सौंपा।
बस्तर ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों से आये हुए आदिवासी एवं प्रभावितों ने अपने पारंपरिक वेशभूषा और औजारों के साथ बस्तर के मण्ड़ई पसरा से मेन रोड होते हुए लगभग 500 आदिवासियों ने लाल बहादुर शास्त्री खेल मैदान मे एकजुट होकर सरकार के सामने अपनी मांगे रखी एवं 30 दिवस के अंदर मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।