2 घंटे तक चले ड्रामे के बाद खनिज अधिकारी वापस लौटे

0
654

सुबह सिटी मीडिया में अवैध रेत के संबंध में समाचार प्रकाशित किया गया प्रशासन में हरकत में आई

ग्राम रंगकठेरा तहसील गुंडरदेही में जिला खनिज विभाग की टीम ने दबिश देकर अवैध रूप से ट्रेक्टर के माध्यम से परिवहन करते हुए गामा साहू रंगकठेरा निवासी को पकड़ा और ट्रेक्टर को थाना गुंडरदेही के सुपुर्द किया। वही मुख्य सड़क पर गामा साहू के ब्यारा में लगभग 15 ट्रैक्टर रेट अवैध रूप से रखी हुई है जिस पर कोई करवाई नहीं की गयी। जिला खनिज की टीम धरसा रोड पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से भंडार किए हुए रेत तक तो पहुच पायी परन्तु कोई कार्यवाही नही कर पाय। मौके पर उपस्थित सरपंच पति नरेश साहू ग्राम कोटवार देवदास मानिकपुरी व पंचगण कुँवर दास टंडन और रोमेश यादव पूर्व सरपंच चंद्रभान निषाद व अश्वनी बांधे किसी ने भी रेत के अवैध भंडारण का सुपुर्द नहीं लिया। जिला खनिज विभाग कि टीम लगातार सरपंच पति और उपस्थित जनों से निवेदन करते रही कि ग्रामीण लोग ही सहायता नहीं करेंगे तो हम विभाग वाले कैसे कारवाई कर पाएंगे। सरपंच पति व कोटवार का कहना था कि अवैध रूप से भंडारी रेत का सुपुर्द नहीं ले सकते क्योंकि पूर्व में भी पूर्व सरपंच को इस तरह का सुपुर्दनामा किया गया था परंतु रेत माफिया द्वारा पुनः सुपुर्द किए गए रेत को चोरी कर लिया गया। कुल मिलाकर जिला खनिज की टीम अपने आप में असहाय नजर आ रही है वही मौके पर उपस्थित एक अन्य अवैध रेत परिवहनकर्ता द्वारा नदी से पुनः रेत निकालने की बात कही जो प्रत्यक्ष रुप से खनिज विभाग को चुनौती देने वाला है ।ग्राम रंगकठेरा अंतर्गत जगह जगह अवैध रूप से भंडारीत रेत देखे जा सकते हैं। जिला खनिज की टीम में शशांक सोनी (इंस्पेक्टर)अशोक गुप्ता, श्रीकांत यादव (सुपरवाइजर) थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png