वरूण साहनी बने प्रदेश जनजाति छात्र कार्य सह प्रमुख एवं पुनः बस्तर जिला संयोजक का दायित्व

0
66

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छ. ग. प्रान्त की वार्षिक अधिवेशन 31 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 के बीच प्रदेश की उर्जाधानी कहे जानें वाली, माँ सर्वमंगला की नगरी कोरबा में संपन्न हुई |प्रान्त अधिवेशन का उद्घाटन समारोह मानस मर्मज्ञ परम पूज्य संत अतुल कृष्ण भारद्वाज मुख्य आतिथ्य, इग्नू दिल्ली के उप कुलपति डा. मनरूप सिंह मीणा की विशेष उपस्थिति एवं अभाविप छ. ग. के प्रांताध्यक्ष प्रो. अमित बघेल जी एवं प्रान्तमंत्री मनोज वैष्णव जी की उपस्थिति में हुई |अधिवेशन में कई संगठनात्मक घोषणा भी हुई जिसमें बस्तर जिला से वरूण साहनी को प्रान्त जनजाति छात्र कार्य सह प्रमुख एवं पुनः जिला संयोजक बस्तर, राजेंद्र ठाकुर को प्रान्त सह मंत्री एवं बस्तर विभाग संयोजक, जगदलपुर से जिला विद्यार्थी विस्तारक निखिल मरावी को प्रान्त सह मंत्री, सरिता ठाकुर को विभाग छात्रा प्रमुख, यश ध्रुव, नीलू मौर्य एवं खिरेन्द्र चालकी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की दायित्व दी गई |अधिवेशन में प्रदेश के सभी जिलों से छात्र प्रतिनिधि एवं प्राध्यापक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें एवं शैक्षणिक परिदृश्य, महिला सुरक्षा, रोजगार, भारत की वास्तविक पहचान जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा हुई | अधिवेशन में मुख्य वक्ता के रूप में मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया जी, प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप मेहता जी एवं प्रदेश भर के छात्र – छात्राएं उपस्थित रहें