दो जन मिलिशिया नक्सली चढ़े सुरक्षा बलों के हत्थे, कैंप ध्वस्त

0
70
  • दैनिक उपयोग की वस्तुएं एवं आईईडी का स्प्लिंटर बरामद
  • दोनों माओवादी नेलनार एरिया कमेटी के जन मिलिशिया सदस्य हैं

जगदलपुर सुरक्षा बलों ने सर्चिंग अभियान के तहत बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिले के भटबेड़ा जंगल में मौजूद नक्सली सुरक्षा बलों को देख भाग निकले। वहां नक्सलियों द्वारा बनाए गए कैंप को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया। मौके से नक्सलियों की सामग्री और आईईडी में इस्तेमाल किए जाने वाला उकरण बरामद किया है।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदराज पी. एवं नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में नारायणपुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत ग्राम आसनार और भटबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति एवं कैम्प की सूचना पर 29 जून को थाना धनोरा से डीआरजी एवं आईटीबीपी 29वीं वाहिनी ई कंपनी की संयुक्त बल ग्राम भटबेड़ा एवं थाना ओरछा से डीआरजी, छत्तीसगढ़ सशत्र बल की संयुक्त टीम ग्राम आसनार की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। थाना धनोरा से निकली डीआरजी एवं आईटीबीपी की टीम के भटबेड़ा के जंगल में सर्चिंग के दौरान, नक्सलियों द्वारा से लगाए गए संत्री ने पुलिस बल के आने की सूचना देकर नक्सलियों को अलर्ट कर दिया और नक्सली जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। सुरक्षा बलों ने मौके पर स्थित नक्सल कैम्प को ध्वस्त कर दिया। मौके से नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान एवं आईईडी में उपयोग होने वाले लोहे के स्प्लिंटर बरामद किए गए। वहीं थाना ओरछा से रवाना हुए डीआरजी एवं छस बल की संयुक्त टीम ने ग्राम आसनार में सर्चिंग के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। ये लोग पुलिस पार्टी को देखकर छिप रहे थे। पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम दासू कोर्राम एवं विजय कोर्राम निवासी आसनार का बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि वे नेलनार एरिया कमेटी अंतर्गत आसनार जनताना सरकार में जनमिलिशिया सदस्य हैं एवं पूर्व में 18 अप्रैल 2022 को ओरछा और धनोरा के मध्य रायनार में माओवादियों के साथ मिलकर मुख्य सड़क को काटकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में वे संलिप्त रहे हैं। इस घटना को लेकर पूर्व में थाना ओरछा में धारा -147, 148, 149, 341, 431 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट, धारा 3 (2) (ड) लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम, 10, 13 (1), 38 (2), 39 (2) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया। आरोपियों के नाम दासू कोर्राम पिता मूरा कोर्राम उम्र 40 वर्ष निवासी आसनार थाना ओरछा जिला नारायणपुर और विजय कोर्राम पिता मूरा कोर्राम उम्र 24 वर्ष निवासी आसनार थाना ओरछा जिला नारायणपुर हैं। दोनों आपस में भाई हैं। उनके खिलाफ थाना ओरछा में धारा 147, 148, 149, 341, 431 भादंवि, 25 आर्म्स एक्ट, 10, 13 (1), 38 (2) एवं 39(2) यूएपीए एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पकड़े गए युवकों पर आरोप है कि वे 18 अप्रैल 2022 को धनोरा एवं ओरछा के मध्य रायनार में पेड़ को रास्ते में रखकर एवं सड़क को खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में लिप्त रहे हैं।