छत्तीसगढ़ स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
27

दल्ली राजहरा स्थानीय ओपन एयर थिएटर चौक में राज्य स्तरीय मेराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों एवं गांवो से लगभग 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 90 वर्ष के बुजुर्ग से लेकर 7 वर्ष के बच्चों ने अपनी अपनी कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उपस्थित दर्शकों एवं खिलाड़ियों मेें आकर्षण जब 7 वर्ष की छोटी बच्ची ने 2 किलो मीटर की दौड़ समापन स्थल पर पहुंची अतिथियों एवं दशर्को ने खड़े होकर ताली बजाते हुए उसका स्वागत किया।
कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही प्रतिभागी पहुंचने लगे थे। मैराथन दौड़ का प्रारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू, कृष्णकांत पवार, देवलाल ठाकुर एवं सीजीएम माइंस आरबी गहरवाल, सीएसपी चित्रा वर्मा, परिवहन संघ अध्यक्ष बिट्टू तुली के आतिथ्य में हुआ। उमेश सिंह, तोमन साहू, अकबर तिगाला, लाल नेवेन्द्र सिंह टेकाम, शीतल नायक, संतोष देवांगन, अब्दुल इब्राहिम, राजेश दसोड़े, सुदेश सिंह, किरण सिन्हा सुरेश जायसवाल, अनिता कुमेटी, संजीव सिंह, गीता मरकाम, सौहद्रा ठाकुर, राजेश काम्बले, रमनी बाघ, मंजीत कौर, नंदा पसीने, रानू ठाकुर कविता तिगोटे विशेष रूप से उपस्थित थे। मैराथन दौड़ में विभिन्न कैटेगरी के प्रतिभागियों को प्रथम 15 हजार रू, द्वितीय को 7,000, तृतीय 5,000 चतुर्थ को 4,000 रूपये एवं प्रन्द्रह प्रतिभागी तक 2000 रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को मैडल सर्टिफिकेट टी शर्ट एवं कैप प्रदान किए गए। पन्द्रह वर्ष से कम उम्र की कैटेगरी में सभी प्रतिभागी को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

राजहरा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में कुल आठ कैटेगिरी थी जिसमें 15 वर्ष से कम उम्र के प्रतियोगियों में बालक वर्ग के प्रथम संकेत कुमार बेमेतरा, द्वितीय धर्मेश कुमार बिलासपुर, तृतीय गांधी साहू बेमेतरा, चतुर्थ अभिषेक कुमार सूरजपुर, इसी वर्ग की बालिकाओं में प्रथम संतोषी बीजापुर द्वितीय अंजली तारम बीजापुर, तृतीय वंदना भिलाई चतुर्थ सोम रही। 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग में प्रथम हर्ष निषाद राजनांदगांव, द्वितीय हेमंत कुमार रतनपुर, तृतीय चिरंजीव कुमार भिलाई, बालिका वर्ग में प्रथम शीतल कुशवाहा दुर्ग, द्वितीय कविता राजनांदगांव, तृतीय निशा राजनांदगांव, चतुर्थ हर्ष साहू बालोद रही। 19 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के पुरूष वर्ग में प्रथम विक्रम साहू बालोद, द्वितीय आशुतोष कुमार भिलाई, तृतीय चंद्र प्रकाश राज जांजगीर, चतुर्थ द्वारिका आदेश वर्मा राजनांदगांव रहे।इसी कैटेगरी में द्वितीय रूक्मणी साहू भिलाई, तृतीय प्रमिला मंडावी बस्तर, चतुर्थ बिमेश्वरी बालोद रहीं। 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम किशन लाल कोसरिया श्रमगढ़, द्वितीय दिनेश कुमार बालोद, तृतीय मनोज कुमार राजवाडे सूरजपुर, चतुर्थ नरेंद्र कुमार साहू रायपुर रहे। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के वर्ग में प्रथम पूनम राम कांकेर, द्वितीय देवघर राम ठाकुर दुर्गा प्रीति हेमनाथ साहू राजनांदगांव व चतुर्थ देवनाथ कोरेटी भानुप्रतापपुर रहे। पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम ओपन क्लब थिएटर में देवलाल ठाकुर, आरबी गहरवाल, श्रीमती गहरवाल, बिट्टु तुली, उमेश सिंग, शीतल नायक, राजेश दसोड़े, किरण सिन्हा, सुरेश जायसवाल द्वारा किया गया। सभी श्रेणी में प्रथम पन्द्रह खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। आयोजन में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, महामंत्री महेन्द्र सिंह, मदन माइती, सुरेन्द्र बहेरा, रमेश गुजर, रमेश जैन, बंटी चोपड़े, शंकर साहू, सोनू ठगेल, सुमीत जैन, हरीश बाघ, मनन गुप्ता, सागर गंजीर, नवीन साहू , गोलू ठाकुर मनन गुप्ता, सागर गंजीर, बीरेन्द्र साहू, गोलू ठाकुर उपस्थित रहे।