भारतीय जनता पार्टी अफवाह झूठ भ्रम फैलाना में माहिर, पहले नाम बदलने को लेकर तो अब कोविड वैक्सीन के नाम ओछी राजनीति कर रही भाजपा। नाम बदलने की ओछी हरकत बस भाजपा ही कर सकती है :-अमित भद्र

0
180

“कर्मा – कश्यप” जैसे महापुरुषों के नाम राजनीति कर जनता को कर रहे गुमराह भाजपा युवा मोर्चा:- अमित भद्र

नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद

कोरोना वैक्सीन को लेकर भी भाजपाई युवा मोर्चा द्वारा भ्रम अफवाह फैलाई जा रही , इन नेताओं को इतना तो समझ लेना चाहिए था कि पूरे देश मे छग एक ऐसा राज्य हैं जहाँ वैक्सीन ज्यादा % आमनागरिको तक पहुँच रहा और लोग बढ़ चढ़ कर सरकार की मदद भी कर रहीं है।

शहीद महेंद्र कर्मा के नाम पर अस्पताल का नामकरण होने पर राजनीति गर्मा चुकी है। जहाँ एक और भाजपाई और युवा मोर्चा बीजेपी राज्य शासन पर आरोप लगा रहे और जिले भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इनके इन विरोध प्रदर्शन का तो कटाक्ष युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित भद्र ने कहा कि यह नाम अदला बदला करने की प्रथा में भाजपाई ही माहिर है । कांग्रेस शासन ने हमेशा ज़मीनी विकास पर ध्यान दिया है ।युंका जिलाध्यक्ष अमित भद्र ने अपने जारी बयान में कहा कि भाजपाईयो युवा मोर्चा के नए नवाले को जिस तरह से छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता ने नकारा है तो यह बात भाजपाइयों के गले नहीं उतर पा रही है कांग्रेस की सरकार ने 2 साल में ही जो विकास और वादे किए थे उसे पूरे निभाए हैं अब भाजपाइयों के पास मुद्दे नहीं रह गए |

इसलिए उल जलूल बयान व विरोध प्रदर्शन कर सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है भाजपा ।
भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को भी आड़े हाँथ लेते हुए जवाब दिया है मोदी सरकार ने अपने दोनों कार्यकाल में जनता को सिर्फ जुमला ही दिया है और एक भी विकासकारी योजना लाने के बजाए सिर्फ पूर्व के कांग्रेस की सरकार की योजनाओं को बदल कर वाह वाही बटोर की कोशिश करते रहे जिसका हाल ही में उदाहरण रहा है गुजरात का क्रिकेट स्टेडियम जिसका नाम प्रधानमंत्री ने आपने नाम पर रख दिया है । “कर्मा – कश्यप ” की राजनीति को सहारा बना कर भाजपाई जो विरोध प्रदर्शन और बयान बाजी कर दोनों हाथ रहे है वो सिर्फ उनका ढोंग मात्र है । अगर भाजपाईयो ने जनता की समस्याओं का इतना ही ख्याल किया होता तो आज बस्तर से उनका सूपड़ा साफ नही हुआ होता ।

अध्यक्ष अमित भद्र ने आगे कहा कि बस्तर नारायणपुर की जनता को गुमराह कर भ्रामक खबर फैलख कर राजनीति रोटी सेकना चाहती हैं भाजपा जब की सत्य कुछ और हैं राज्य शासन द्वारा डीमरापाल में स्थित मेडिकल कॉलेज का नाम “स्व.बलिराम कश्यप जी नाम से रखा था वह आज भी स्व.बलिराम कश्यप से ही जाना जा रहा हैं उसमें कोई भी फेर बदल नहीं किया गया हैं तथा बस्तर डिमरापाल में संचालित सह अस्पताल का नामकरण बस्तर के विकास में अपना उल्लेखनीय/अतुलनीय योगदान देने वाले बस्तर के टाइगर “शहीद महेन्द्र कर्मा” के नाम पर प्रस्ताव के कार्यवाही पूर्ण कर किया गया है
स्वर्गीय बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज व शहीद महेंद्र कर्मा सह अस्पताल आज दोनों महापुरषो के नाम से एक ही परिसर में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से बस्तर की जनता को सेवा दि जा रही हैं भाजपाई अगर अपना राजनीतिक चश्मा उतार कर देखेंगे तो जरूर ही इसमें उन्हें बस्तर के हित और अंतर समझ आएगा ।