- भोपालपटनम नाका में गंभीर रूप से घायल हुआ था बस्तर फाइटर का सिपाही
- फारेस्ट बैरियर से टकराकर जख्मी हो गया था जवान
जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर से चुनाव डयूटी के लिए तेलंगाना जा रहे बस्तर फाइटर के एक जवान को भोपालपटनम स्थित बैरियर से टकरा जाने गंभीर चोंट पहुंचीं थी। उसे भोपालपटनम में प्राथमिक उपचार पश्चात वारंगल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई।
बस्तर फाईटर के मृत जवान का नाम 25 वर्षीय जवान आशीष कर्रेमरका बताया गया है। वह केसाईगुडा़ मद्देड़ का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के पुलिस जवानों और बस्तर फाइटर्स की टीम पिकअप वाहन से तेलंगाना के वारंगल में चुनाव डयूटी करने के लिए जा रहे थे। जवान आशीष कर्रेमरका पिकअप वाहन के ऊपर बैठा हुआ था। फारेस्ट नाका का लोहा उसके सिर पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह घटना मंगलवार की शाम को हुई थी।उसे भोपालपटनम अस्पताल में इलाज के बाद देर रात वारंगल ले जाया गया था, जहां उसकी बुधवार की आधी रात मौत हुई। यह भोपालपटनम थाना क्षेत्र की घटना है। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है। भोपालपटनम के टीआई ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में जवान तेलंगाना के वारंगल जा रहे थे। मंगलवार दोपहर 2 बजे के लगभग नगर के फारेस्ट नाका में जवान के सिर पर गंभीर चोंट लगी। जख्मी जवान को बेहतर उपचार के लिए वारंगल भेजा गया था, जहां उसने अतिंम सांस ली।