दुकानें सही हाथों में है या नहीं, पता करेगा नगर निगम

0
24
  •  नगर निगम की आवंटित दुकानों का सर्वे करेगी टीम
  • मूल संरचना में परिवर्तन या किराए पर देने पर होगी सख्त कार्रवाई : आयुक्त मंडावी

जगदलपुर नगर निगम द्वारा शहर में निर्मित और आवंटित दुकानों की पड़ताल की जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि दुकानें सही हाथों में हैं, या नहीं, उन्हें बेच तो नहीं दिया गया है और उनकी मूल संरचना में बदलाव तो नहीं किया गया है।

दुकानों के सर्वे के लिए नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा टीम का गठन किया गया है। यह टीम दुकानों का सर्वे कर रिपोर्ट आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करेगी। आयुक्त श्री मंडावी ने बताया कि नगर निगम द्वारा आवंटित दुकानों के सर्वे करने हेतु टीम में नगर निगम राजस्व विभाग के कर्मी शामिल हैं। यह टीम निगम द्वारा निर्मित दुकानों का सर्वे करने के साथ उन सभी दुकानों में जांच करेगी कि आवंटी द्वारा दुकान संचालित की जा रही है अथवा दुकान को आवंटी द्वारा किराए पर तो नहीं दे दिया गया है? साथ ही दुकानों की मूल संरचना में परिवर्तन कर नए सिरे से निर्माण तो नहीं कराया गया है? आयुक्त मंडावी ने कहा कि अगर किसी आवंटी ने अपनी दुकान बेच अथवा किराए पर दे दिया गया होगा या फिर मूल संरचना में परिवर्तन कर दिया होगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि नगर निगम द्वारा आवंटित दुकानों की मूल संरचना में परिवर्तन किया जाना या किराए पर दिया जाना अनुबंधों के खिलाफ है। टीम द्वारा सर्वे किया जाकर ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करने हेतु राजस्व अधिकारी को निर्देश दे दिया गया है।