मिशन एजुकेशन पर फिर निकल पड़े जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल

0
319
  • सुदूर विकासखंडों के स्कूल, आश्रमों में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी 

अर्जुन झातो

तोकापाल बस्तर कलेक्टर हरिस एस. और जिला पंचायत सीईओ जैन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल का मिशन एजुकेशन लगातार जारी है। डीईओ श्री बघेल लगातार जिले के स्कूलों में एजुकेशन सिस्टम को और भी बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

अपने इसी मिशन के तहत  बघेल दूरस्थ विकासखंड तोकापाल दरभा के साथ ही जगदलपुर ब्लॉक के भी विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंच गए।दरभा ब्लॉक के एक हायर सेकंडरी स्कूल में केवल दो व्याख्याता ही उपस्थित नजर आए। प्राचार्य सहित 10 शिक्षक अनुपस्थित थे।आश्रम शाला महाकापाल विकासखंड दरभा में जाकर  बघेल ने बच्चों से बातचीत की, उनसे पढ़ाई और खानपान के बारे में जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। बस्तर कलेक्टर एस. हरिस और जिला पंचायत सीईओ जिले में शिक्षा सिस्टम को बेहतरीन बनाने संजीदा हैं। इसके लिए ये दोनों शीर्ष अधिकारी अच्छी कोशिश भी कर रहे हैं। कलेक्टर और सीईओ की मंशा के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल भी पूरी संजीदगी के साथ काम करते हुए शिक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने लगातार प्रयास कर रहे हैं। वे गांवों के दौरे के वक्त किसी न किसी स्कूल में जरूर पहुंच जाते हैं। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल जिले में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने लगातार प्रयास कर रहे हैं। वे लगातार जिले के स्कूलों का निरीक्षण कर एजुकेशन सिस्टम को मजबूत बनाने और शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

बघेल ने जबसे जिला शिक्षा अधिकारी पद की बागडोर सम्हाली है तबसे वे लगातार पूरे जिले की शालाओं में पहुंच रहे हैं। वे अक्सर सुबह बस्तर जिले के दुर्गम और संवेदनशील गांवों की शालाओं में भी पहुंच जाते हैं। डीईओ  बघेल की इस सक्रियता के अच्छे नतीजे भी दिखने लगे हैं। शिक्षक शिक्षिकाएं भी समय पर स्कूल पहुंचने लगे हैं और मन लगाकर पढ़ाई करा रहे हैं। यही नहीं शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी शालाओं में विद्यार्थियों की निरंतर उपस्थिति के लिए भी जुटे नजर आते हैं। पढ़ाई के साथ ही मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिल रहा है। इससे पहले डीईओ  बघेल बकावंड विकासखंड की शालाओं का निरीक्षण करने जा धमके थे। जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने अपने आकस्मिक मुहिम के तहत बकावंड विकासखंड के कई स्कूलों का दौरा किया था। जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड बकावंड अंतर्गत शालाओं का निरीक्षण के दौरान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूली में प्री बोर्ड परीक्षा एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय करपावंड एवं माध्यमिक शाला मटनार का जायजा लिया था।