प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में ग्रामीण युवक की मौत

0
13

जगदलपुर बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में इंद्रावती नदी के पार स्थित माड़ इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से कोसलनार निवासी एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि नक्सलियों ने फोर्स को नुकसान पहुंचाने की नीयत से यह आईईडी कोहकाबेड़ा की पहाड़ी पर प्लांट किया था। मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्र के कोसलनार निवासी 35 वर्षीय मनारु अकाली बांस लेने के लिए कोहकाबेड़ा पहाड़ पर गया हुआ था। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर उसका पैर लग गया और से ब्लास्ट हो गया। इससे मनारू की मौके पर ही मौत हो गई।