दल्लीराजहरा – बुजुर्ग महिला की मदद को आगे आये वार्ड व नगरवासी

0
1089

दल्ली राजहरा लौह नगरी के वार्ड नंबर 2 पंडरदल्ली में एक महिला रहती है रमतुल बाई साहू उनके घर की जर्जर हालत जो कि एक नरकीय जिंदगी से कम नहीं है | टूटी फूटी झोपड़ी और 6 बाय 6 का कमरा जिसमें वहीं पर रहना, चूल्हे में खाना बनाना और वही पर सो जाना ऊपर से टूटी हुई खपरैल का छप्पर, बरसात का पानी जब चालू हो जाए तो माताजी एक कोने में दुबक कर बैठ जाती है इनकी स्थिति को देखकर वार्ड नंबर दो के युवाओं जीवन लाल साहू भोज राम साहू भूषण निर्मल कर द्रोपती साहू कुंदन साहू सेवक राम साहू और शिव प्रसाद साहू ने माता जी को नया मकान बनाकर देने का बीड़ा उठाया इन युवाओं ने माता जी का घर 10 बाय 10 का कमरा 10 बाय 6 का किचन तथा शौचालय बनवा रहे हैं लगभग 90 हजार की बजट है।

इन्होंने माताजी की स्थिति को देखकर राजहरा के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में डालें राजहरा के जनमानस उनकी स्थिति को तथा युवाओं की इच्छाशक्ति को देखकर बढ़-चढ़कर मदद करने की बात कही ।चारों ओर से इनको मदद मिल रही है किसी ने ईटा तो किसी ने सीमेंट तथा किसी ने नगद रकम देने की बात कही समाज सेवियों व्यापारी वर्ग जूनियर चैंबर के सदस्य राजहरा नगर के पत्रकारों राजनेताओं बीएसपी कर्मचारियों तथा बीएसपी के अधिकारियों एवं सर्व समाज की ओर से कृष्णा साहू ने भी ₹5000 के लगभग रकम या सामान देने की घोषणा की है इन युवाओं ने माता जी के घर निर्माण हेतु सहयोग के लिए हर तरफ कोशिश की इनका परिणाम यह हुआ कि आज माता जी के घर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ इन लोगों की दृढ़ संकल्प है कि कोशिश रहेगी कि इस माह के अंत तक माता जी को नए घर में प्रवेश मिल जाए माता जी के घर निर्माण के लिए आज भूमि पूजा में वार्ड नंबर 2 की प्रथम नागरिक ममता नेताम वार्डवासियों मातृशक्ति का भरपूर योगदान रहा |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

यदि आप इस अभियान का हिस्सा बनना चाहते हैं या अपने सहयोग देना चाहते हैं तो इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं भोज राम साहू 9893 76 5541 जीवन लाल साहू 626 124 9991 ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png