दल्लीराजहरा के शहीद अस्पताल में खून की कमी से जूझ रही गर्भवती महिला एवं शिशु को रक्तदाताओं एवं डॉक्टर के सहयोग से गंभीर परिस्थिति में जान बचाई

0
1678

दल्लीराजहरा – गर्भवती महिला कमलेश्वरी नेताम दुर्गुकोंदल निवासी जिसे कल रात को शहीद अस्पताल दल्लीराजहरा में भर्ती किया गया था और भर्ती के समय प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी और जिस समय महिला को भर्ती किया गया था उस समय उसका ब्लड मात्र 01 ग्राम था और महिला का ब्लड ग्रुप ‘बी’ नेगेटिव था जो कि बहुत कम लोगों का होता है स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शहीद अस्पताल के डॉक्टर डॉ पांडुरंग गिरी ने तत्काल अपना ब्लड डोनेट किया इसके बाद इसकी जानकारी रक्तदाता युवाओं का समूह डीबी ग्रुप को इसकी जानकारी दी | डीबी ग्रुप के सदस्य तत्काल मदद के लिए सामने आये एवं रक्तदाताओं की खोजबीन कर डॉक्टर की मदद से उक्त गर्भवती महिला को ब्लड चढ़ाया गया एवं जच्चा-बच्चा जान बचाई गई | जानकारी मिलने तक महिला को कूल 4 यूनिट ब्लड चढ़ाया जा चूका था एवं आगे ब्लड की व्यवस्था की जा रही थी |

डी बी ग्रुप के सदस्य सुमीत जैन ने बताया कि मोनू उदासी, ईगल वर्मा एवं रविन्द्र कर्मा मौके की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रक्तदान किया | इन रक्तदाताओं का डीबी ग्रुप के सदस्यों द्वारा ह्रदय से धन्यवाद् प्रेषित किया एवं महिला के परिजनों द्वारा डीबी ग्रुप के सदस्य एवं अस्पताल प्रबंधन दीपक साहू, भरत देवांगन, संतोष रात्रे, शिवा सूर्यवंशी टीम मेम्बर एवं डॉ पांडुरंग गिरी को साधुवाद दिया जिनके अथक प्रयास से गर्भवती महिला एवं शिशु की जान बचाई जा सकी |     

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-1.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png