प्राकृतिक आपदा पीड़ित 11 परिवारों को 44 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

0
18
  • हर परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद 

जगदलपुर विभिन्न हादसों और प्राकृतिक आपदाओं में मृत बस्तर जिले के 11 लोगों के परिजनों के लिए कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत कुल 44 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। प्रत्येक परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी।

बस्तर तहसील अंतर्गत दुबे उमरगांव निवासी गुली उर्फ इच्छा कश्यप की मृत्यु सांप काटने से होने पर उसके पिता मिठूराम को, ग्राम भोंड निवासी फुलबती की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उसकी नानी रूकमनी को, बस्तर निवासी देवेंद्र की मृत्यु नहर नाली में डूबने से होने पर उसके पिता कमलू को, ग्राम घाटकवाली निवासी अंतूराम की मृत्यु नदी में डूबने से होने पर उसकी पुत्री लच्छमनी को, तहसील तोकापाल के कुरेंगा निवासी सदा की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उसकी पत्नी रयमती को, तहसील लोहंडीगुड़ा के कोड़ेनार निवासी दयाराम की मृत्यु नदी में डूबने से होने पर उसकी माता दशसाय को, तहसील भानपुरी अन्तर्गत सिवनी निवासी गुड्डू राम की मृत्यु नारंगी नदी में डूबने से होने पर उसकी पत्नी सुकरी को, ग्राम कावंड़गांव निवासी लखन की मृत्यु नदी में डूबने से होने पर उसकी पत्नी उर्मिला को, ग्राम केशरपाल निवासी गौतम की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उसके पिता सुकनाथ को, तहसील बकावंड के बेलपुटी निवासी धनसिंग की मृत्यु नदी में डूबने से होने पर उसकी पत्नी सुहागी को और ग्राम कोसमी निवासी परमेश्वर की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उसके पिता दयनु को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।