सड़कों पर गौवंश हो रहे सड़क हादसे का शिकार, गौ अभ्यारण्य का पता नहीं

0
32
  •  जगदलपुर की गौशाला में जगह की हो गई है तंगी

जगदलपुर बस्तर जिले में सड़कों में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में गौ वंश की मृत्यु हो रही है और कई मवेशी गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। घायल गौ वंशों को बजरंग दल जिला इकाई द्वारा पशु चिकित्सालय से उपचार करा कर हैप्पी कामधेनु गौशाला भेजा जा रहा है।

एनजीओ द्वारा संचालित उक्त गौशाला में पहले से ही सैकड़ों की संख्या में गौवंश हैं। जिस कारण वहां जगह की कमी भी हो रही है। और संपूर्ण जिले में सड़क हादसो मे घायल गौवंश रोजाना 6-8 की संख्या में आ रहे हैं, जो नई परेशानियों को जन्म दे रहा है। बजरंग दल विभाग संयोजक सिकंदर कश्यप ने बताया कि बीते दिनों बस्तर ब्लॉक एसबीआई चौक नेशनल हाईवे पर ट्रक ने 3 गौवंशों को कुचल दिया था। बजरंगदल ने घायल गौ वंश को ईलाज हेतु जगदलपुर हैप्पी कामधेनु गौशाला भेजा और 2 का अंतिम संस्कार किया। श्री कश्यप ने कहा शासन प्रशासन और गौ पालकों की लापरवाही और तेज रफ़्तार वाहनों की वजह से गौ वंश की हालत आज दयनीय है। गौ माता का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इसका संरक्षण और स्थिति सुधार हेतु सरकार और समाज को आगे आकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है। पिछली सरकार ने गोठान योजना चलाकर गौ वंश संरक्षण करने प्रयास किया था, जो विफल रहा। लगातार हादसे और गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। वर्तमान सरकार भी गौ अभयारण्य बनाने की घोषणा करने के बाद चुप बैठ गई है। पूरे बस्तर जिले में सड़क चौराहों में गौ वंश विचरण करते रहते हैं और दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं। विहिप नगर अध्यक्ष विवेक शुक्ला ने बताया कि बस्तर जिले में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, शहरी व ग्रामीण इलाकों सहित चौक चौराहों व सड़कों में गौ वंश बैठे रहते हैं। जिस कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। हादसों में गौवंश की मृत्यु हो जाती है और कई गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। लगातार गौ वंश को कुचलकर मौत के घाट उतारने वाले वाहन चालकों और गैर जिम्मेदार पशु पालकों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कलेक्टर मामले को संज्ञान में लेते हुए कठोर कार्रवाई करें। सार्थक पहल नही होने की स्थिति में बजरंग दल उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा। ज्ञापन देते समय बजरंग दल विभाग संयोजक सिकंदर कश्यप, नगर अध्यक्ष विवेक शुक्ला, नगर सत्संग प्रमुख हरिसिंह ठाकुर, नगर सेवा प्रमुख दसी पटेल, गौरक्षा प्रमुख शंकर, मानसाय बघेल, रोहित चंदेल, चेतन कश्यप उपस्थित थे l