मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं मोंगरापाल बोदागुड़ा के ग्रामीण

0
49
  •  बिजली, पानी, सड़क के मोहताज हैं ग्रामीण 
    बकावंड जनपद पंचायत मुख्यालय बकावंड से लगभग 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मोंगरापाल के बोदागुड़ा के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। बस्तर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोंगरापाल के बोदागुड़ा के ग्रामीण कई वर्षों से सीसी सड़क, पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग करते आ रहे हैं।

लेकिन उनकी मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है। ग्रामीण बकावंड पहुंचकर जनपद पंचायत सीईओ को भी समक्ष लिखित आवेदन दे दिए उसके पश्चात स्थानीय विधायक को भी आवेदन दे चुके हैं। जनप्रतिनिधि इसे लेकर गंभीर नहीं हैं।विभागीय अधिकारी नजरअंदाज किए बैठे हैं। बता दे कि सरपंच से लेकर जनपद पंचायत तक लिखित आवेदन और कई बार ग्रामसभा में भी सड़क पानी बिजली की मांग करने पर भी स्थानीय प्रतिनिधि, विधायक कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वैसे स्थिति को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार ने छोटी सड़कों को बड़ी सड़क से जोड़ने की योजना लागू की है, मगर इसका भी लाभ बोदागुड़ा को नहीं मिल पा रहा है। बोदागुड़ा के ग्रामीण को सरकारी दफ्तरों के सालों से चक्कर काटते आ रहे हैं।