वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, और अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में बस्तर जिले में अपराध नियंत्रण हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही
कोतवाली अंतर्गत सूचना प्राप्त हुआ था कि कोई व्यक्ति महारानी वार्ड में अवैध रूप से शराब का संग्रहण कर विक्रय कर रहा है सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा महारानी वार्ड में संदिग्ध व्यक्ति की पहचान दो लोगों को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ पर अपना नाम कार्तिक नाग एवं कनकदेइ बघेल निवासी तुसेल थाना परपा होना बताए जिनकी तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से कुल 14 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया जो अपने पास शराब रखकर विक्रय करने हेतु उपयुक्त दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया मामले में आरोपी कार्तिक नाग पिता महादेव नाग उम्र 25 वर्ष और और कनकदेइ बघेल पति सोमारु बघेल उम्र 45 वर्ष दोनों निवाड़ी तुसेल थाना परपा के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया और 14 लीटर महुआ शराब जिसकी अनुमानित कीमत 2100 ₹ आंकी गई है उक्त शराब आरोपियों के कब्जे से जप्त कर दोनों की गिरफ्तारी की गई है जिन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है !
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी
निरीक्षक- एमन साहू
स.उ.नि – घनश्याम बाजपेई , विनायक ठाकुर
आर. रवि ठाकुर