पत्रकारो के साथ हुई मारपीट की घटना में जिला कांग्रेस महामंत्री अब्दुल गफ्फार मेमन पार्टी से निलंबित

0
435

कांकेर – घटना के जांच हेतु प्रदेश स्तरीय समिति गठित रायपुर/कांकेर- जिला मुख्यालय कांकेर में 26 सितम्बर 2020 को पत्रकारो के साथ घटित मारपीट की घटना के सम्बंध में कांग्रेस संगठन को प्राप्त विडियो फुटेज तथा अन्य जानकारी के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम ने जिला कांग्रेस महामंत्री अब्दुल गफ्फार मेमन को पार्टी संगठन के पद तथा सदस्यता से निलंबित करते हुए कहा कि पत्रकारो

This image has an empty alt attribute; its file name is food-1.jpg

के साथ हुए मारपीट गाली-गलौच किये जाने की विडियो संगठन को प्राप्त हुआ, उक्त घटना से संबंधित के द्वारा बेहद ही अपत्तिजनक एंव अश्लील गालियो का प्रयोग करते हुए पत्रकार के साथ मारपीट की घटना में संलिप्तता प्रदर्शित हो रही है जो कि अत्यंत ही आपत्तिजनक है, तथा उक्त कृत्य कांग्रेस पार्टी के नीति व सिन्दांतो के विरूद्र है, अतः उक्त घटना से पार्टी की छवि धुमिल हुई है जिसे दृष्टिगत रखते हुए तत्काल अब्दुल गफ्फार मेमन, महामंत्री जिला

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

कांग्रेस कमेटी को पार्टी से निलबिंत कर उक्त घटना के सम्बंध में प्रदेश स्तरीय जांच समिति गठित किये जाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मांग की गई जिस पर गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी ने केशकाल के विधायक मान. संतराम नेताम जी के संयोजकत्व में जांच-समिति का गठन किया है, जो निम्नानुसार है:

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

1. संतराम नेताम विधायक-केशकाल,

2. रेखचंद जैन, विधायक-जगदलपुर,

3. कुवंर सिंह निषाद, विधायक-गुण्डरदेही,

4. रवि घोष, प्रभारी महामंत्री-प्रशासन की सदस्यता में समिति गठित कि गई है जो की दो दिवास के भीतर अपना जांच प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपेगें करेंगे।