जेईई और नीट में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक ले जाने और वापस लाने के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था

0
470

सैय्यद वली आज़ाद नारायणपुर, 30 अगस्त 2020

परिवहन व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी नियुक्त

वाहन में यात्रा के लिए एडमिट कार्ड दिखाने पर मिलेगी अनुमति

राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा जैसे आईआईटी जेईई तथा नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक लाने एवं ले जाने के लिए बस की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के आधार पर बस की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम नःम्बर 07781-252214 तथा नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. आर. मंडावी को बनाया गया है, श्री मंडावी का मोबाइल नंबर 7999454585 है तथा सहायक नोडल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, नारायणपुर श्री पाणिग्राही को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नःम्बर 7647006493 है। अनुभाग अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग मोबाइल नःम्बर
94792 63731 में भी जानकारी दी जा सकती है।परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने और आने के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था बालक क्रीड़ा परिसर मैदान, नारायणपुर में उपलब्ध रहेगी। वे अपने परीक्षा के एक दिवस पूर्व प्रातः 11 बजे मैदान में अनिवार्यता उपस्थित हो जायेगे। संबंधित परीक्षार्थी, जो वाहन से जाना चाहते हैं, वह कृपया अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। आई.आई.टी जेईई की परीक्षा 01 सितम्बर 2020 से 06 सितम्बर तक आयोजित होगी। परीक्षाथि को उसके परीक्षा के एक दिवस पूर्व निर्धारित स्थल पर बसें मिलेगी। इसप्रकार जेईई की परीक्षा हेतु बसें 31 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगी। आई.आई.टी, जेईई परीक्षा एक सितम्बर को आयोजित की जा रही है इसके लिए परीक्षार्थियों के लिए बसे 31 अगस्त से विद्यार्थियों के लिए बसें रवाना होगी। प्रदेश में 5 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली 3 बजे से 06 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।