दल्ली राजहरा / डौंडी ब्लाक के ग्राम सिंगंवाही के पास नदी में रेत माफियों की नजर पड़ गई हैं पर्यावरण जिला प्रशासन एवम खनिज विभाग के नाक के नीचे नदी में दो चैन मशीन लगा सैकड़ों ट्रक रेत परिवहन किया जा रहा हैं जिससे की शासन को लाखो रुपये का चुना लग रहा हैं यहाँ पर ये बात सोचनी हैं की सैकड़ो की सख्या में ट्रको में बिना रायल्टी के बिना ट्रको से रेत का परिवहन चिखलाकसा एवं सियादेही मार्ग से किया जा रहा है किंतु प्रशासन कार्यवाही क्यों नहीं कर रही |
नगर पंचायत चिखलाकसा उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर तंज कसते हुवे कहा यहां मुख्यमंत्री की बातों की अवहेलना हो रही तो आम आदमी का क्या हाल होगा कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री अपनी भाषण में कहा कि अवैध खनिज संपदा का उत्खनन पूर्ण रोकथाम लगेगा वही दूसरी तरफ आय दिन कोई न कोई घटना देखने को मिल रही है कोई रेत माफिया पुलिस कर्मचारियों पे हमला करते गुंडरदेही क्षेत्र में सामने आया था वही अब माफियाओ की नजर अब ग्रामीण अंचल डौंडी ब्लाक के सिंघनवहीँ गांव पे पड़ चुकी है जो दो पोकलेन मशीन एवं हाइवा जैसे भारी वाहनों से रेत का उत्खनन कर रहे है जिससे सड़को का हाल बेहाल होते जा रहा है न जाने इन्हें ऐसा किसका संरक्षण प्राप्त है जो शासन प्रशासन से बच जाते है सरकार का दोहरा रूप देखने को मिल रहा है इस पर पूंजीपति माला माल हो रहे हैं और राजस्व का नुकसान हो रहा है इस विषय पर मेरे द्वारा जल्द ही माइनिंग अधिकारी व कलेक्टर महोदय को पत्र देकर इस अवैध कार्य को रुकवाने की मांग की जाएगी|
इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर से संपर्क करने पर उनके द्वारा कहा गया कि इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है मैं पता करता हूं |
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें