गुरुर पुलिस की अपील माल वाहन ट्रेक्टर में सवारी न बिठाए ,ग्राम पेवंरो में आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर

0
85

ग्रामीणों को दी गई सरल विधिक ज्ञान की जानकारी

आज दिनांक 26.03.2022 दिन शनिवार को ग्राम पेवंरो में विधिक जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में ग्राम सरपंच, उप सरपंच, पंच सहित गांव के ग्रामीणों ने कानून की बारिकियों को समझा एवं जाना उपस्थित ग्रामीणों को थाना प्रभारी रोहित मालेकर द्वारा महिला के अधिकार, अपराध रोकथाम संबधी जानकारियॉ, यातायात का उल्लधंन करने से होनी वाली हानियों,माल वाहन म वाहन ट्रेक्टर में सवारी न बिठाए ,दुपहिया वाहन में ट्रिपल राइडिंग न करें,

सायबर अपराधोें से बचने के तरीके बताये गये। आमजन को शराब सेवन से परिवार/समाज को होने वाली हानियों बताया कर समझाया गया, गुरूर पुलिस द्वारा आम जनता से शराब पीकर वाहन नही चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय फोन का उपयोग नही करने व षासन द्वारा मान्यता प्राप्त बैंकों में निवेश करने हेतु सुझाव दिया गया। बाहर से आने वाले अनजान व्यक्तियों से पुछताछ करने व गांव में आने से मना करने कहा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

नाबालिक बच्चों से संबधित अपराधों की सूचना थाना में देने कहा गया। सामाजिक बुराई अपराध शराब, सट्टा, जुआ जैसे अपराधों से मुक्त ग्राम बनाने हेतु थाना प्रभारी द्वारा आग्रह किया गया। वृद्वजनों के लिए सिनियर सिटीजन एक्ट, घरेलु हिंसा, बाल अपराध आदि कि विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच माधुरी देवी जोशी, उप सरपंच होमप्रकाष साहू, पंच मुकेश हिरवानी, पार्वती सिवाने, कलिन्द्री ठाकुर, सरस्वती सेन, उषा साहू, सैलेन्द्री साहू, अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2022-03-25-at-12.22.17-PM-1024x1024.jpeg