विजयदशमी दशहरा पर बालोद पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र समेत जिले के समस्त थानों में की गई शस्त्रों की पूजा

0
463
  •  पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारियों को विजयदश्मी दशहरा की दी गई शुभकामनाएं।

दल्लीराजहरा आज दिनांक 24.10.2023 को विजयदश्मी दशहरा के पावन अवसर पर शस्त्रों एवं शासकीय वाहनों की पूजा हेतु रक्षित केंद्र जिला बालोद में पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, व अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक, के उपस्थिति में समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं कर्मचारियों के द्वारा शस्त्रागार के शस्त्रों का तथा शासकीय वाहनों का विधि पूर्वक पूजन किया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारियों को विजयदशमी दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

शस्त्र पूजा में डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, डीएसपी श्रीमती गीता वाधवानी,एसडीओपी  प्रतीक चतुर्वेदी, डीएसपी बोनीफास एक्का, सीएसपी राजहरा श्री राजेश बागड़े, प्रसीक्षु डीएसपी दीपक भगत, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेवती वर्मा, समेत समस्त थाना प्रभारी एवं ऑफिस/लाईन स्टॉफ सम्मिलित हुए।