HDFC BANK PARIVARTAN व वृत्ति संस्था द्वारा डौडी ब्लाक में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती अवसर पर ग्राम कामता व लिमऊडीही में गांधी जी छायाचित्र में पूजा अर्चना करके स्वच्छता अभियान के तहत गाँव मे गोठान परिसर की साफ सफाई किया गया और बच्चों के द्वारा स्वछता के विषय पर रंगोली बनाकर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश दिया रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेमा व रोमा व दूसरे स्थान पर गरिमा व रूखमणी ने प्राप्त किया व ग्राम लिमऊडीही में रैली के माध्यम से स्वछता का संदेश पूरे गाँव मे दिया गया व रैली में वन्देमातरम भारत माता की जय, महात्मा गांधी जी की जय , स्वछता अपनाओ, स्वछता अपनाओ अपने घर को सुंदर बनाओ अपना देश भी साफ हो, इसमें हम सबका हाथ हो इन नारो के साथ रैली निकाली गई जिसमें मुख्य रूप से वृत्ति संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञान दास जी , एग्रीकल्चर विशेषज्ञ राहुल राजपूत जी, एग्रीबिजनेस मैनेजर स्वाधीन स्वाइ जी MIS प्रवीण साहू जी, विलेज कॉर्डिनेटर डॉली कचलामे, देवेंद्र पटेल, दीपिका मसीहा, गोमती नागवंशी, खिलेंद्र कुमार नीता रावटे, उमाशंकर सरपंच ग्राम पंचायत कामता व सरपंच ग्राम पंचायत लिमऊडीही व ग्रामवासी उपस्थित थे।




